2009-03-13 18:21:22

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें रोम स्थित यहूदियों के प्रार्थनालय की भेंट करेंगे


रोम के यहूदी समुदाय के अधिकारियों ने गुरूवार को बताया कि इस वर्ष संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें रोम स्थित यहूदियों के प्रार्थनालय की भेंट करेंगे। स्वर्गीय संत पापा जोन पौल द्वितीय पहले संत पापा थे जिन्होंने 1986 में रोम में टाइबर नदी के तट पर स्थित यहूदी प्रार्थनालय में प्रवेश किया था तथा इस अवसर पर दिये गये अपने ऐतिहासिक संदेश में उन्होंने यहूदियों को विश्वास में प्रिय बड़े भाई कहकर सम्बोधित किया था। संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें जर्मनी के कोलोन में 18 अगस्त 2005 को तथा अमेरिका के न्यूयार्क में 18 अप्रैल 2008 को यहूदी प्रार्थनालयों की भेंट कर चुके हैं। रोम स्थित यहूदी प्रार्थनालय की उनकी भेंट की ऐतिहासिक सार्थकता होगी लेकिन अभी इसकी तिथि नहीं निर्धारित हुई है। संत पापा की यहूदी प्रार्थनालय की आगामी भेंट के समाचार पर हर्ष व्यक्त करते हुए रोम के नगराध्यक्ष जोनी अलेमानो ने कहा कि यह परमधर्मपीठ और यहूदी समुदाय के बीच वार्ता, सम्मान और सहयोग का चिह्न है जो दिखाता है कि हमारा शहर शांति और वार्ता की सार्वभौमिक प्रयोगशाला है।








All the contents on this site are copyrighted ©.