2009-03-11 11:57:02

जैरूसालेमः सन्त पापा इसराएल यात्रा का कार्यक्रम प्रकाशित


जैरूसालेम में मंगलवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की इसराएल यात्रा का विवरण आधिकारिक रूप से प्रेस के समक्ष प्रकाशित किया गया। 11 मई से 15 मई तक सन्त पापा पवित्रभूमि की यात्रा कर रहे हैं।
इसराएल में वाटिकन के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष अन्तोनियो फ्रान्को ने बताया कि इस यात्रा के सर्वाधिक महत्वपूर्ण क्षण जैरूसालेम, बेथलेहेम तथा नाज़रेथ नगरों में सार्वजनिक ख्रीस्तयाग अर्पण होंगे।
11 एवं 12 मई को सन्त पापा जैरूसालेम में, 13 को बेथलेहेम में तथा 14 को नाज़रेथ में होंगे।
इसके अतिरिक्त सन्त पापा पवित्रभूमि स्थित ईसा मसीह के अन्तिम भोजन कक्ष एवं उनकी पवित्र समाधि पर विशेष प्रार्थनाएँ अर्पित करेंगे।
इस यात्रा के दौरान इसराएली राष्ट्रपति एवं फिलीस्तीनी अध्यक्षों के साथ भी मुलाकातें तय हैं। साथ ही सन्त पापा यहूदी एवं मुसलमान धार्मिक स्थलों की भेंट कर इन धर्मों के नेताओं से भी मुलाकातें करेंगे। नाज़ी नरसंहार के शिकार लोगों की याद में निर्मित याद वाशेम में भी सन्त पापा श्रद्धान्जलि अर्पित करेंगे।
महाधर्माध्यक्ष अन्तोनियो फ्रान्को ने इस बात पर बल दिया कि सन्त पापा की यात्रा एक आध्यात्मिक यात्रा होगी जिसके दौरान वे पवित्रभूमि, मध्यपूर्व एवं सम्पूर्ण विश्व में शांति एवं एकता के लिये प्रभु ईश्वर से याचना करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.