2009-03-09 12:46:22

आध्यात्मिक साधना येसु के साथ अपना संबंध सुदृढ़ करने का समय- संत पापा


वाटिकन सिटी, 9 मार्च, 2009 । संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने अपने परंपरागत चालीसाकालीन आध्यात्मिक साधना के बाद कहा है कि आध्यात्मिक साधना का समय उनके लिये येसु के साथ अपना संबंध सुदृढ़ करने का समय था।
इस साधना के निर्देशक कार्डिनल अरिंजे ने येसु को कलीसिया में, ईश्वर के दिव्य वचनों में और यूखरिस्त में पाने को प्रेरित किया।
 संत पापा ने उक्त बातें उस समय बतायीं जब उन्होंने शनिवार 7 मार्च को अपने आध्यात्मिक साधना का समापन किया।
इस अवसर पर बोलते हुए संत पापा ने कहा कि  वे कार्डिनल अरिंजे के प्रति धन्यवादी हैं जिन्होंने  न सिर्फ धर्म की गूढ़ रहस्यों को बताया बल्कि अपने अनुभवों से विश्वास को मजबूत किया है।
इसके साथ ही कार्डिनल अरिंजे ने उनके पुरोहितीय जीवन की बुलाहट को भी नवीन कर दिया है।
संत पापा ने कार्डिनल के प्रवचनों के लिये उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि उनके प्रवचनों ने वे येसु के प्रेम को करीब से अनुभव करने का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
संत पापा ने यह भी कहा कि कार्डिनल अरिंजे के पुरोहित के रूप में 50 साल के अनुभव से उन्हें बहुत प्रेरणा मिली हैं उन्होंने पुरोहितीय जीवन को समर्पित रूप से जीने के लिये ठोस उपाय बताये।

उन्होंने कहा कि येसु का अनुसरण करने के लिये यह आवश्यक है कि हम उसके पास जायें, उसके साथ रहें और उसके पीछे चलें।
ऐसा करने से ही हम येसु को कलीसिया में बाईबल में परम पावन यूखरिस्तीय समारोह में पहचान सकते हैं। ज्ञात हो कि संत पापा पिछले 1 मार्च से आध्यात्मिक साधना पर थे और शनिवार 7 मार्च को उन्होंने इसे समाप्त किया।









All the contents on this site are copyrighted ©.