2009-03-05 16:25:14

वैश्विक आर्थिक नीति को काथलिक नैतिकता से लाभ मिल सकता है


अर्थशास्त्रियों का कहना है कि वैश्विक आर्थिक नीति को काथलिक नैतिकता से लाभ मिल सकता है। आर्थिक संकट का समाधान पाने के अभिगम में विश्व भर में फैले काथलिक संस्थानों के अर्थशास्त्रियों के विचार अलग अलग हो सकते हैं लेकिन सब इस बात पर सहमत हैं कि वैश्विक रणनीति अपनाये जाने की जरुरत है। अमरीका कनाडा और आस्ट्रेलिया में काथलिक विश्वविद्यालयों के आर्थिक विशेषज्ञों ने कहा कि काथलिक कलीसिया आर्थिक नीतियों को निर्देशित नहीं कर सकती है लेकिन यह कल्याणकारी पहलों में अगुवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय संकट में फँसे सर्वाधिक पीड़ितों के कष्ट को कम करने में प्रभावी रूप से योगदान दे सकती है। अल्बेरता कालगरी स्थित संत मेरी विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र की प्रोफेसर लिंडा नीलसन ने कहा कि कलीसिया की प्रमुख चिंता हमेशा की तरह यह हो कि वे निर्धन राष्ट्रों में निर्धनों के समर्थन में प्रमुखता से बात रखी है जो कि एक प्रकार का सामाजिक अंतःकरण है और आशा है कि कलीसिया इस कार्य को जारी रखेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.