2009-03-04 12:39:26

वाटिकन सिटीः बेनेडिक्ट 16 वें ने कार्यों में विश्वास की अभिव्यक्ति का युवाओं से आग्रह किया


24 वें विश्व युवा दिवस के उपलक्ष्य में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने सम्पूर्ण विश्व के काथलिक युवाओं के नाम एक सन्देश जारी किया है जिसकी प्रकाशना वाटिकन द्वारा बुधवार को की गई। इस सन्देश में सन्त पापा ने युवाओं से अनुरोध किया है कि वे अपने जीवन आचरण द्वारा ख्रीस्त में अपने विश्वास को अभिव्यक्त करें। उन्होंने कहा कि युवाओं को ऐसी बातों एवं राहों का चयन करना चाहिये जो ख्रीस्तीय मूल्यों से मेल खाती हों।

कलीसिया द्वारा घोषित विश्व युवा दिवस प्रतिवर्ष खजूर इतवार के दिन मनाया जाता है। इस वर्ष यह दिन 5 अप्रैल को मनाया जा रहा है।

सन्त पापा ने लिखा कि युवा जीवन में अध्ययन और रोज़गार के साथ साथ पारिवारिक समस्याएँ भी अनेक आती हैं किन्तु विश्वासपूर्वक इन सबका सामना किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रभु ख्रीस्त ने अपने मरण और पुनरुत्थान के द्वारा हमें अनन्त जीवन की आशा दी है इसीलिये ख्रीस्तीय आशा कभी मरती नहीं बल्कि संकटपूर्ण काल में शक्ति का स्रोत बनती है।

अपने जीवन में प्रार्थना एवं मनन चिन्तन को समय देने का सन्त पापा ने युवाओं से आग्रह किया और कहा कि प्रार्थना से मिलनेवाला आन्तरिक बल व्यक्ति को जीवन की कठिनाईयों के समक्ष हार न मानने की क्षमता प्रदान करता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.