2009-03-04 12:41:21

इन्सब्रुक, ऑस्ट्रियाः परिवहन व्यावसायिकों के प्रति कलीसिया की उत्कंठा


ऑस्ट्रिया के इन्सब्रुक शहर में इन दिनों यूरोपीय परिवहन संगठन के तत्वाधान में जारी एक सम्मेलन में ट्रक ड्राईवरों की प्रेरिताई विषय पर बोलते हुए महाधर्माध्यक्ष अगोस्तीनो मारकेतो ने कहा कि व्यवसायिक चुनौतियों का सामना करने के लिये ट्रक ड्राईवरों को कलीसिया की नितान्त आवश्यकता है।

महाधर्माध्यक्ष अगोस्तीनो मारकेतो आप्रवासियों एवं यात्रियों की प्रेरिताई हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष हैं।

महाधर्माध्यक्ष मारकेतो ने स्मरण दिलाया कि पचास वर्षों पूर्व सन्त पापा पियुस 12 वें ने ट्रक ड्राईवरों एवं उनकी गम्भीर ज़िम्मेदारियों को रेखांकित कर उन्हें एक विशाल पल्ली की संज्ञा दी थी।

महाधर्माध्यक्ष ने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि यूरोप में 44 प्रतिशत माल सड़कों द्वारा इधर से उधर ले जाया जाता है।

उन्होंने कहा कि कलीसिया के लिये यातायात एवं परिवहन मानव परिवार के बीच विश्वव्यापी सम्पर्क की अभिव्यक्ति हो सकती है जो आदान प्रदान एवं समझदारी को प्रोत्साहन दे सकती है। अस्तु, उन्होंने कहा, कि यातायात एवं परिवहन के क्षेत्र में कार्यरत लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जो लोग लम्बी यात्राएं करते हैं उनके समक्ष अनेक चुनौतियाँ होती हैं जिनका सामना करने के लिये उन्हें प्रेरितिक मार्गदर्शन की नितान्त आवश्यकता रहा करती है।









All the contents on this site are copyrighted ©.