2009-02-20 16:52:40

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु आईएफएडी के कार्यों की संत पापा ने सराहना की


इंटरनेशनल फंड फोर अग्रीकलचरल डेवलोपमेंट आईएफएडी की स्थापना की 30 वीं वर्षगांठ का समारोह मना रहे इस संगठन के अधिकारियों ने शुक्रवार को वाटिकन में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें का साक्षात्कार किया। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु इस संगठन द्वारा किये जा रहे कार्यों की संत पापा ने सराहना की। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादों की कीमतों में जारी अस्थिरता तथा खाद्य सुरक्षा पर हो रहे विनाशकारी प्रभाव के माहौल में इस संगठन के कार्य महत्वपूर्ण हैं। ग्रामीण विकास का प्रसार करने तथा ग्रामीण निर्धनता के खिलाफ संघर्ष में नये और दूरगामी प्रभाव वाले रणनीतियों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यदि अंतरराष्ट्रीय मामलों को समानता की भावना और दूरदर्शिता की दृष्टि से देखा जाये तो बढ़ती परस्पर निर्भरता वाले विश्व में निर्णय लेने की संयुक्त प्रक्रिया अपरिहार्य है। दीर्घकाल में ग्रामीण समुदायों को आत्म निर्भर बनाने के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु आईएफएडी द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए संत पापा ने कहा कि काथलिक कलीसिया की सामाजिक शिक्षा से जुड़े गैर सरकारी संगठन भी बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि अतिमहत्वकांक्षा या अवास्तविक बनने की अपेक्षा अति निर्धनता और भूख की समस्या का उन्मूलन करना तथा खाद्य सुरक्षा और ग्राम्य विकास का प्रसार करने का लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय के निर्माण में महत्वपूर्ण है।







All the contents on this site are copyrighted ©.