2009-02-19 16:28:26

अमरीका के काथलिक राजनीतिज्ञों से जीवन की रक्षा करने का आग्रह


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने अमरीका की प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी के साथ बुधवार को आमदर्शन समारोह के बाद हुई मुलाकात के समय अमरीका के काथलि्क राजनीतिज्ञों और विधि निर्माताओं से आग्रह किया कि वे कलीसियाई शिक्षा के अनुसार मानव जीवन की पवित्रता को बनाये रखें और इसकी रक्षा करें। उन्होंने प्राकृतिक नैतिक विधान और गर्भधारण के प्रथम क्षण से प्राकृतिक मृत्यु तक मानव जीवन की मर्यादा की रक्षा के लिए कलीसियाई शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त किये। संत पापा ने कहा कि ये शिक्षाएँ सब काथलिकों विशेष रूप से विधि निर्माताओं, न्यायाधीशों और समाज के सामान्य हित के लिए उत्तरदायी लोगों को एकजुट करती हैं कि वे सद्इच्छा वाले सब लोगों के साथ सहयोग की भावना में काम करें जो मानव जीवन के विकास की हर अवस्था में इसकी रक्षा करने में सक्षम कानूनों की वैध पद्धति की रचना करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.