2009-02-13 16:04:44

यूरोप सहदयता का प्रसार करे और परिवार समर्थक नीतियों को अपनाये


वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने यूरोप का आह्वान किया है कि वह पूरे विश्व के साथ, मुख्य रूप से अफ्रीका और पवित्र भूमि के प्रति अपनी सहदयता को बढ़ाये और परिवार समर्थक नीतियों को अपनाये। चेक गणराज्य द्वारा यूरोपीय संघ की 6 माह की अध्यक्षता करने की अवधि आरम्भ होने के अवसर पर चेक गणराज्य के दूतावास में यूरोपीय संघ के देशों के राजदूतों को मंगलवार को सम्बोधित करते हुए कार्डिनल बेरतोने ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने अफ्रीकी देशों के पक्ष में मुख्यतः उनके बुनियादी अधिकारों के हित में कलीसिया द्वारा किये गये कूटनैतिक प्रयासों का स्मरण किया। पवित्र भूमि और मध्य पूर्व की स्थिति को देखते हुए उन्होंने कहा कि मध्य पूर्व के निवासियों को पुर्नमिलन के कठिन पथ पर अग्रसर होने के लिए सहायता करें। युद्ध और नफरत समस्याओं के समाधान नहीं हैं। स्थायी शांति के लिए क्षेत्र की कठिनाईयों के प्रति वैश्विक अभिगम अपनाया जाये जो लोगों की वैध आकांक्षाओं और हितों का सम्मान करे।








All the contents on this site are copyrighted ©.