2009-02-12 17:53:44

वाटिकन के लिए नवनियुक्त आस्ट्रेलिया के राजदूत का प्रत्यय पत्र संत पापा ने स्वीकारा


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने वाटिकन के लिए नवनियुक्त आस्ट्रेलिया के पहले आवासीय राजदूत तिमोथी एंड्रू फिशर का प्रत्यय पत्र गुरूवार को स्वीकार किया ौर उनकी नियुक्ति को वाटिकन तथा आस्ट्रेलिया के मध्य कूटनैतिक संबंध में एक नया अध्याय बताया जो परस्पर सहयोग को और गहरा बनाने के लिए अवसर देता है। सिडनी में आयोजित विश्व युवा दिवस समारोह का स्मरण करते हुए संत पापा ने कहा कि सार्वभौमिक कलीसिया और आस्ट्रेलिया के लिए यह सार्थक आध्यात्मिक घटना थी। आस्ट्रेलिया और सम्पूर्ण विश्व की यह युवा पीढ़ि सत्य और मैत्री के प्रसार में उत्साह का चैनल बने। आस्ट्रेलिया में विद्यमान सांस्कृतिक विविधता सामाजिक संरचना की समृद्धि में बहुत योगदान करती है। आदिवासी समुदाय के प्रति हुए अन्याय के लिए विगत वर्ष प्रधानमंत्री द्वारा की गयी क्षमा याचना के द्वारा व्यापक परिवर्तन आया है। विभिन्न संस्कृतियों के मध्य परस्पर सम्मान और समझदारी के प्रसार हेतु सरकार की इच्छा सराहनीय प्रयास है। इससे अंतर धार्मिक संवाद और सहयोग को प्रोत्साहन मिलेगा। सहस्राब्दि विकास लक्ष्य को समर्थन देने, क्षेत्रीय स्तर पर सहभागिता की अनेक पहल करने, परमाणु अप्रसार संधि को मजबूती प्रदान करने तथा आर्थिक विकास के लिए अर्पित आस्ट्रेलिया के कार्य विख्यात हैं। निष्पक्षता, सुशासन और पड़ोसी भावना के मूल्यों पर आधारित आस्ट्रेलिया के संकल्प की सराहना करते हुए संत पापा ने कहा कि नवीन राजदूत महोदय की उपस्थिति से वाटिकन और आस्ट्रेलिया के मध्य विद्यमान संबंध और अधिक मजबूत होंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.