2009-02-09 12:39:21

महाधर्माध्यक्ष जेम्स पैट्रिक ग्रीन को बोत्सवाना के प्रेरितिक राजदूत नियुक्त


बोत्सवाना, 9 फरवरी, 2009 । संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने महाधर्माध्यक्ष जेम्स पैट्रिक ग्रीन को बोत्सवाना का प्रेरितिक राजदूत नियुक्त किया है ।

उक्त समाचार की जानकारी वाटिकन प्रेस कार्यालय ने शनिवार 7 फरवरी को दी और यह भी बताया कि महाधर्माध्यक्ष जेम्स दक्षिण अमेरिका लेसोथो नामिबिया और स्वाजीलैंड के राजदूत के रूप में कार्य करना जारी रखेंगे।

ज्ञात हो कि वाटिकन ने सन् 2008 के नवम्बर महीने में बोत्सवाना से अपना राजनायिक संबंध स्थापित किया और इस प्रकार से बोत्सवाना विश्व के उन 173 देशों में शामिल हो गया है जिनका संबंध वाटिकन के साथ है।

महाधर्माध्यक्ष जेम्स ग्रीन बोत्सवाना के लिये संत पापा के पहले राजदूत होंगे।

56 वर्षीय महाधर्माध्यक्ष ग्रीन इसके पहले वाटिकन में सेक्रेटरी ऑफ स्टेट के आम मामलों के सलाहकार के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

उनका पुरोहिताभिषेक फिलाडेलफिया में सन् 1976 में हुआ था।

उन्होंने पापुआ न्यू गीनी कोरिया निदरलैंड स्पेन स्कैनडिनाभियन राष्ट्रों और चीन में भी अपनी सेवायें दी हैं। करीब दो करोड़ की आबादी वाले बोत्सवाना में 70 प्रतिशत लोग ईसाई है।

काथलिकों की संख्या करीब 84 हज़ार है जो दो धर्मप्रांतों में बँटे हुए हैं। यहाँ काथलिक पल्लियों की संख्या 38 हैं पुरोहितों की संख्या 67 धर्मसंघियों की संख्या 121 और करीब 300 धर्मप्रचार सुसमाचार के प्रचार में लगे हुए हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.