2009-02-05 16:59:55

रूसी आर्थोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष किरील ने संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की


रूसी आर्थोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष किरील ने संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की है ताकि रूसी आर्थोडोक्स कलीसिया और काथलिक कलीसिया के मध्य बेहतर संबंध हों और सम्पूर्ण विश्व के सामने ख्रीस्तीय मूल्यों का प्रसार हो सके। मास्को प्राधिधर्माध्यक्षीय धर्मपीठ ने बताया कि प्राधिधर्माध्यक्ष किरील ने इस आशा की पुष्टि मंगलवार को अपनी वेबसाइट में की ताकि परस्पर विश्वास और सहयोग के वातावरण में दोनों कलीसियाओं के मध्य संबंध और अधिक विकसित हों, यूरोप और सम्पूर्ण विश्व में पारम्परिक ख्रीस्तीय मूल्यों की रक्षा हो तथा इनकी पुष्टि की जा सके। सामयिक समाज के सामने प्रस्तुत अनेक मुददों के बारे में दोनों कलीसियाओं के दृष्टिकोण समान रहे हैं इसलिए यह आशा उनके मध्य सहयोग की कर्मभूमि होगी। मास्को प्राधिधर्माध्यक्षीय धर्मपीठ में विदेश मामलों के अधिकारी तथा मेट्रोपोलिटन धर्माधिकारी रूप में मान्यवर किरील संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ अप्रैल 2005 में उनके परमाध्यक्षीय काल के आरम्भ होने के समय रोम में मिले थे। इसके बाद वे मई 2006 तथा दिसम्बर 2007 में संत पापा के साथ मिले थे। एक रूसी आर्थोडोक्स अधिकारी ने दोनों धर्मगुरूओं के मध्य बहुप्रतीक्षित मुलाकात के बारे में कहा कि इसमें सैद्धांतिक रूप से कोई बाधा नहीं है लेकिन उन्हें संदेह है कि यह सन 2009 में संभव हो सकेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.