2009-02-05 16:52:26

फरवरी से अप्रैल माह तक संत पापा की अध्यक्षता में सम्पन्न होनेवाले पूजन धर्मविधि समारोहों के कार्य़क्रमों की घोषणा


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें की अध्यक्षता में फरवरी से अप्रैल माह तक सम्पन्न होनेवाले पूजन धर्मविधि समारोहों के कार्य़क्रमों की घोषणा कर दी गयी है। 21 फरवरी को वाटिकन स्थित क्लेमेंतीन सभागार में कुछेक धन्य आत्माओं की संत घोषणा संबंधी आज्ञप्ति को स्वीकृति प्रदान करने के समारोह में संत पापा शामिल होंगे। 25 फरवरी को चालीसाकाल आरम्भ होने के अवसर पर राख बुध की धर्मविधि में शामिल होने के लिए रोम स्थित संत सबीना गिरजाघर जायेंगे। 1 से 7 मार्च तक आयोजित आध्यात्मिक साधना में संत पापा और रोमी कार्यालय के अधिकारी भाग लेंगे। संत पापा 17 से 23 मार्च तक अफ्रीका की प्रथम प्रेरितिक यात्रा करेंगे। इस दौरान वे कैमरून और अंगोला की यात्रा करेंगे। 29 मार्च को वे रोम के सान्तो वोल्तो दी जेसु अला मलियाना पल्ली जायेंगे और ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे। 2 अप्रैल को संत पापा जोन पौल द्वितीय की पुण्यतिथि पर संत पेत्रुस महामंदिर में आयोजित समारोही ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता करेंगे। 5 अप्रैल को वे संत पेत्रुस महामंदिर के प्रांगण में आयोजित खजूर रविवार धर्मविधि की अध्यक्षता करेंगे। 9 अप्रैल को पुण्य वृहस्पतिवार के दिन संत पेत्रुस महामंदिर में आयोजित क्रिश्म ख्रीस्तयाग और फिर संध्या पहर में संत जोन लातेरन महामंदिर में प्रभु येसु के अंतिम ब्यालू भोज की स्मृति में आयोजित ख्रीस्तयाग समारोह की वे अध्यक्षता करेंगे। 10 अप्रैल को वे गुड फ्राइडे के दिन संत पेत्रुस महामंदिर में आयोजित समारोह तथा संध्या समय रोम के कोलोसियम के पास आयोजित क्रूस मार्ग प्रार्थना में संत पापा शामिल होंगे। 11 अप्रैल को संत पेत्रुस महामंदिर में आयोजित पास्का रात्रि जांगरण ख्रीस्तयाग की वे अध्यक्षता करेंगे तथा 12 अप्रैल की सुबह संत पेत्रुस महामंदिर के प्रांगण में पास्का महापर्व के अवसर पर आयोजित ख्रीस्तयाग समारोह की अध्यक्षता कर रोम शहर और सम्पूर्ण विश्व को पास्का संदेश प्रदान करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.