2009-02-04 12:36:14

वाटिकन सिटीः नाजी नरसंहार पर सन्त पापा की स्थिति पहले से ही स्पष्ट


इस बीच, जर्मनी की चेन्सलर एन्गला मेरेकेल द्वारा नाज़ी नरसंहार पर सन्त पापा की स्थिति को स्पष्ट किये जाने की मांग के बाद वाटिकन के प्रेस प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने मंगलवार को ही पहले इताली टेलेविज़न पर तथा बाद में एक घोषणा जारी कर इस बात पर बल दिया कि नाज़ी नरसंहार विषय पर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें अपने विचार व्यक्त कर चुके हैं तथा वे इसकी भर्त्सना करते हैं।

फादर लोमबारदी ने सन् 2005 में जर्मनी में एक यहूदी मन्दिर की भेंट, सन् 2006 में आऊशविट्स नज़रबन्दी शिविर की भेंट तथा विगत सप्ताह साप्ताहिक आमदर्शन समारोह के समय सन्त पापा द्वारा नाज़ी नरसंहार की निन्दा का हवाला दिया।

फादर लोमबारदी ने यह भी कहा कि सन्त पापा ने स्वयं लेफेब्रे धर्माध्यक्षों के बहिष्करण को रद्द करने का उद्देश्य स्पष्ट किया है, जिसका नाज़ी नरसंहार से इनकार का कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि सन्त पापा नाज़ी नरसंहार की स्पष्ट एवं निर्विवाद रूप से निन्दा कर चुके हैं।

विगत बुधवार को इस सन्दर्भ में सन्त पापा द्वारा उच्चरित शब्दों को उन्होंने दुहराया जिनमें सन्त पापा ने कहा थाः "प्रभु की प्रथम सम्विदा को प्राप्त करनेवाले हमारे यहूदी भाईयों के प्रति मैं पूर्ण एवं निर्विवाद एकात्मता का प्रदर्शन करता तथा मंगलकामना करता हूँ कि नाज़ी नरसंहार की दुखद स्मृति मानवजाति को इस बात पर चिन्तन के लिये प्रेरित करेगी कि जब दुष्टता मानव हृदय पर हावी हो जाती है तब उसकी शक्ति कितनी अनपेक्षित होती है।"

वाटिकन प्रवक्ता ने कहा कि इससे अधिक स्पष्ट शब्दों में नरसंहार की निन्दा नहीं हो सकती थी तथा इससे यह भी स्पष्ट है कि ये शब्द नरसंहार पर धर्माध्यक्ष विलियमसन के इनकार के सन्दर्भ में कहे गये थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.