2009-02-03 11:54:26

वाटिकन सिटीः तुर्की में काथलिक कलीसिया को मान्यता दी जाये, बेनेडिक्ट 16 वें


सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने मुसलमान बहुल देश तुर्की में काथलिक कलीसिया को मान्यता दिये जाने की अपील की है।

तुर्की से कलीयिया के परमाध्यक्ष के साथ अपनी पंचवर्षीय पारम्परिक मुलाकात हेतु रोम आये तुर्की के काथलिक धर्माध्यक्षों ने सोमवार को सन्त पापा से मुलाकात की। इस अवसर पर धर्माध्यक्षों को सम्बोधित करते हुए सन्त पापा ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष देश तुर्की में काथलिक कलीसिया को भी धर्म पालन की पूर्ण स्वतंत्रता दी जानी चाहिये।

काथलिक कलीसिया द्वारा मनाये जा रहे सन्त पौल को समर्पित वर्ष का स्मरण दिलाकर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने मंगलकामना व्यक्त की तुर्की के अधिकारी सन्त पौल से संलग्न पुण्य स्थलों में तीर्थयात्रियों को आवाजाही की सुविधा तथा उन स्थलों में आराधना की स्वतंत्रता प्रदान करेंगे।

ग़ौरतलब है कि इस वर्ष सन्त पौल की 2000 वी. जयन्ती मनाई जा रही है। सन्त पौल का जन्म तुर्की में हुआ था। यहाँ के कई तीर्थस्थलों में सन्त पौल के अवशेषों को सुरक्षित रखा गया है।

इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए कि मुसलमान बहुल तुर्की में ख्रीस्तीय समुदाय बहुत छोटा है तथापि, सन्त पापा ने कहा, कि देश के धर्मनिरपेक्ष संविधान के अधीन सभी नागरिकों को धर्म पालन की पूर्ण स्वतंत्रता मिलनी चाहिये। उन्होंने कहा कि ख्रीस्तीय धर्मानुयायी मुसलमानों के साथ मिलकर मानव प्रतिष्ठा, जीवन और साथ ही साथ शांति एवं न्याय के पक्ष में सकारात्मक कार्य कर सकते हैं।

सन्त पापा ने कहा कि काथलिक कलीसिया को आधिकारिक मान्यता देना तुर्की के हित में होगा।














All the contents on this site are copyrighted ©.