2009-01-31 13:37:33

ईसाइयों पर होने वाली सुनियोजित हमलों के बारे में विचार विमर्श


मंगलोर, 30 जनवरी, 2009 भारत के लैटिन विधि के धर्माध्यक्षों की मंगलोर में होने वाली सभा में ईसाइयों पर होने वाली सुनियोजित होते रहे हमलों के बारे में विचार विमर्श कर उनका मुकाबला करने की रणनीति पर विचार विमर्श किया जायेगा।

धर्माध्यक्षों की समिति के सह सचिव फादर उदुमा बाला ने उकान समाचार को बताया कि 120 धर्माध्यक्षों की सभा 12 से 18 फरवरी तक मैसूर में सम्पन्न होगी।

ज्ञात हो कि सन् 2008 में हिन्दु अतिवादियों ने कई राज्यों में विशेषकर उड़ीसा और कर्नाटक में निर्दोष ईसाइयों पर हमले किये थे।

अगस्त महीने में उड़ीसा में 60 लोगों ने अपनी जाने गवाँयी है और करीब पचास हज़ार लोगों को शर्णार्थी शिविरों में आश्रय लेने की नौबत आ गयी थी।

सितंबर महीने में अतिवादियों अपनी हिंसा का शिकार कर्नाटक को बनाया और 24 गिरजाघरों को ध्वस्त किया।

फादर बाला ने बताया कि इस सेमिनार में धर्माध्यक्ष बीती घटनाओं का अवलोकन करेंगे और भावी कार्ययोजना पर विचार करेंगे।

उन्होंने सेमिनार की विषय वस्तु के बारे में बोलते हुए कहा कि धर्माध्यक्षों ने कलीसियाई जीवन और उसके मिशन मेंईश्वर का वचन महत्व को इस सेमिनार की विषयवस्तु रखा है।

समाचार के अऩुसार संत पापा के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष लोपज क्विनताना धर्माध्यक्षों की सभा का उद्घाटन करेंगे। मुख्य कार्यक्रम ' प्रबोधन ' नामक एक थियोलोजिकल केन्द्र में संपन्न होगा।











All the contents on this site are copyrighted ©.