2009-01-30 17:28:56

काथलिक कलीसिया और पूर्वी आर्थोडोक्स कलीसियाओं की ईशशास्त्रीय वार्ता संबंधी अंतरराष्ट्रीय संयुक्त समिति के सदस्यों को संत पापा का संदेश


काथलिक कलीसिया और पूर्वी आर्थोडोक्स कलीसियाओं की ईशशास्त्रीय वार्ता संबंधी अंतरराष्ट्रीय संयुक्त समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को वाटिकन में संत पापा का साक्षात्कार कर उनका संदेश सुना। उन्होंने कहा कि समिति का प्रत्येक सदस्य न केवल अपनी परम्परा की समृद्धि को लाता है अपितु अतीत के विभाजनों को दूर करने के लिए वार्ता में संलग्न कलीसियाओं के समर्पण सहित आज के विश्वासियों के सामने प्रस्तुत विशाल चुनौतियों के समक्ष ख्रीस्तीयों के संयुक्त साक्ष्य को मजबूती प्रदान करता है। आज विश्व को एकता के रहस्य के दृश्यमान चिह्नों की जरूरत है जो तीन दिव्य व्यक्तियों को एकबद्ध करता है और जो दो हजार वर्ष पूर्व ईशपुत्र के देहधारण द्वारा हमारे लिए प्रकट किया गया था। संत योहन द्वारा दिया गया सुसमाचारीय संदेश कि उन्होंने जो सुना और देखा तथा उनके हाथों ने स्पर्श किया वे अपने मंतव्य को अभिव्यक्त करने की घोषणा करते हैं ताकि सबलोग पिता और उसके पुत्र ईसा मसीह के जीवन के सहभागी बनें। संत पापा ने आगे कहा कि पवित्र आत्मा की कृपा से हमारी सामुदायिकता जो पिता और पुत्र के साथ संयुक्त करती है इसका कलीसिया, मसीह के शरीर, के अंदर बोधगम्य पहलू है कि मसीह सब कुछ सब तरह से पूर्णता तक पहुँचाते हैं। कलीसिया के इस अपरिहार्य पहलू का विश्व के सामने प्रस्तुत करने के लिए कार्य करना हम सब का दायित्व है। कलीसिया एक समुदाय के रूप में इस विषय पर अध्ययन करने के लिए आयोजित 6 वीं बैठक में महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं। विभिन्न कलीसियाओं द्वारा प्रतिवर्ष बैठक का आयोजन किया जाना और वार्ता को जारी रखना आशा और प्रोत्साहन का चिह्न है। मध्य पूर्व में हम अपनी दृष्टि जमाये रहें ताकि आशा के यथार्थ बीज को देख सकें जिसकी जरूरत विभाजनों, संघर्षों और अत्यधिक मानवीय पीड़ा से घायल विश्व को आज बहुत अधिक है। हाल में समाप्त ख्रीस्तीय एकता के प्रार्थना सप्ताह और प्रेरित संत पौलुस को समर्पित महामंदिर में आयोजित समारोह का स्मरण करते हुए संत पापा ने कहा कि प्रेरित संत पौलुस कलीसिया की एकता के प्रथम महान चैम्पियन और ईशशास्त्री थे। उनके प्रयासों और संघर्षों को न केवल बाह्य लेकिन प्रभु के शिष्यों के मध्य सच्ची और पूर्ण एकता को दृश्यमान बनाये रखने की सतत आकांक्षा से प्रेरणा मिलती थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.