2009-01-27 12:02:43

वाटिकन सिटीः अफ्रीका में बेनेडिक्ट 16 वें की यात्रा का कार्यक्रम प्रकाशित


कैमरून और अँगोला में अपनी प्रेरितिक यात्रा के दौरान सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें इस्लाम धर्म के नेताओं एवं महिलाओं के अधिकारों के लिये संघर्षरत मानवाधिकार दल के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

सोमवार को वाटिकन ने एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर बताया कि आगामी मार्च माह की 17 से 23 तारीख तक सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें अफ्रीका के अँगोला तथा कैमरून देशों की यात्रा करेंगे। कुछ समय पूर्व सन्त पापा ने कहा था कि अफ्रीका पर, अक्तूबर 2009 में, वाटिकन में आयोजित एक विशिष्ट बैठक से पूर्व वे कैमरून की यात्रा करेंगे। कैमरून से सन्त पापा अँगोला जायेंगे जो इस वर्ष देश में ख्रीस्तीय धर्म के प्रचार की पाँचवी शताब्दी मना रहा है।

वाटिकन द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार कैमरून में सन्त पापा स्थानीय धर्माध्यक्षों के अतिरिक्त देश के अन्य ख्रीस्तीय सम्प्रदायों एवं इस्लाम धर्म के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। अँगोला में वे महिलाओं के अधिकारों के लिये संघर्षरत काथलिक अभियानों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे।

यह भी प्रकाशित किया गया कि उक्त यात्रा के दौरान 18 मार्च को सन्त पापा याऊनदे स्थित यूनीटी पैलेस में कैमरून के राष्ट्रपति पौल बिया से औपचारिक मुलाकात करेंगे तथा 20 मार्च को अँगोला की राजधानी लूआणडा स्थित राष्ट्रपति भवन में अँगोला के राष्टपति होसे एदवारदोज़ दे सान्तो से मुलाकात करेंगे। दोनों देशों में युवाओं के साथ भी विशिष्ट समारोहों का आयोजन किया गया है।










All the contents on this site are copyrighted ©.