2009-01-24 12:55:39

मसेदोनिया के राष्ट्रपति ब्रांको क्रिएनकोभस्की ने संत पापा से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, 23, जनवरी, 2009। मसेदोनिया के राष्ट्रपति ब्रांको क्रिएनकोभस्की ने शुक्रवार 23 जनवरी को ईसाइयों के महाधर्मगुरु संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें से मुलाकात की।

इस मुलाकात में राष्ट्रपति ब्रांको ने संत पापा वे मसेदोनिया निवासियों की ओर से विशेष धन्यवाद दिया और कहा कि वे संत पापा के प्रति कृतज्ञ हैं क्योंकि सन् 1991 में मसेदोनिया के स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से ही वाटिकन ने उनके देश के कल्याण के लिये अनेक कार्य किये हैं।

संत पापा को मिलने वालों में राष्ट्रपति ब्रांको के साथ वाटिकन के सेक्रटरी ऑफ स्टेट कार्डिनल तारचिसियो बेरेतोने और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के परमधर्मीठीय सचिव
महाधर्माध्यक्ष दोमिनिके ममबेरती भी शामिल थे।

राष्ट्रपति ने अपनी मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा कि संत पापा के प्रतिनिधि प्रत्येक वर्ष उनके देश जाते हैं जब मसेदोनिया में संत सिरिल और मेथोडियुस का महोत्सव मनाया जाता है यह उनके देश के लिये एक विशेष ईश्वरीय वरदान है।

ज्ञात हो कि मसेदोनिया पहले युगोसलाविया का एक भाग हुआ करता था । सन् 1991 में शांतिपूर्ण तरीके से यह युगोसलाविया से अलग हो गया और सन् 1994 में इसने वाटिकन के साथ अपना राजनायिक संबंध स्थापित किया है।

मसेदोनिया की पूरी आबादी का 65 प्रतिशत लोग ऑर्थोडॉक्स क्रिश्चियन हैं और 33 प्रतिशत लोग मुस्लिम हैं ।









All the contents on this site are copyrighted ©.