2009-01-21 12:33:14

पाकिस्तानः मुसलमानों ने गिरजाघर पर आक्रमण किया, ख्रीस्तीयों को प्रताड़ित किया


पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में नारोवाल ज़िला स्थित कोट लखा सिंह गाँव में मुसलमानों ने एक गिरजाघर पर आक्रमण किया तथा यहाँ के ख्रीस्तीयों को प्रताड़ित किया। घटना 14 जनवरी की है किन्तु 19 जनवरी को पाकिस्तान की न्याय एवं शांति सम्बन्धी राष्ट्रीय समिति ने घटना की पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही इसे प्रकाशित किया।

समिति के वैधानिक सलाहकार इरफ़ान बरकत ने एशिया समाचार को बताया कि उग्रवादी मुसलमानों ने पहले गाँव के एक काथलिक धर्मानुयायी विलियम मसीह के घर पर धावा बोला तथा परिवार के लोगों को उत्पीड़ित किया जिनमें महिलाएँ व बच्चे भी शामिल हैं। इसके बाद उग्रवादी पैसे एवं सोने के आभूषण लेकर चम्पत हो गये। बाद में उन्होंने तीन अन्य ख्रीस्तीय घरों पर हमला किया तथा परिवार के लोगों की पिटाई कर उस गिरजाघर में प्रवेश कर गये जिसका उपयोग काथलिकों एवं प्रॉटेस्टेण्ट धर्मानुयायियों द्वारा किया जाता है। गिरजाघर में उन्होंने खिड़कियों एवं कुर्सियों को तोड़ डाला तथा बाईबिल एवं अन्य धर्मविधिक पुस्तकों को फाड़ डाला।

18 जनवरी को पुलिस में घटना की रिपोर्ट कर दी गई थी किन्तु पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। इरफ़ान बरकत ने एशिया समाचार को बताया कि कोट लखा सिंह गाँव मुसलमान बहुल गाँव है। यहाँ 25 ख्रीस्तीय परिवार भी जीवन यापन करते हैं किन्तु उन्हें अनेक बार रूढ़िवादी मुसलमान दलों की हिंसा का शिकार बनना पड़ता है। उन्होंने बताया कि मुसलमानों ने गाँव के ख्रीस्तीयों का बहिष्कार कर दिया है तथा मुसलमान विक्रेता अपनी दूकानों से ख्रीस्तीयों को कोई सामान ख़रीदने नहीं देते हैं।










All the contents on this site are copyrighted ©.