2009-01-19 20:35:34

परिवार के लिये कार्य मानव के सुखद भविष्य का पहला कदम - संत पापा


मेक्सिको सिटी, 18 जनवरी, 2009। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने कहा है कि परिवारों को चाहिये कि वे पारिवारिक और सुसमाचार के मूल्यों के प्रचार के लिये कार्य करें।

संत पापा ने उक्त बातें उस समय कहीं जब वे एक वीडियो संदेश के द्वारा मेक्सिको में आयोजित छठे विश्व परिवार सम्मेलन के समापन समारोह के अवसर पर आयोजित यूखरिस्तीय समारोह में हिस्सा ले रहे थे।

संत पापा ने कहा कि परिवारों को खुद ही अपने को मजबूत करने के लिये सामने आना होगा और उन मूल्यों के लिये समर्पित होना होगा जो व्यक्ति के जीवन की रक्षा और सुरक्षा के लिये परम आवश्यक हैं।

उन्होंने विभिन्न राष्ट्रों की सरकारों से भी अपील की है कि वे परिवारों को सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, वैधानिक और चिकित्सा के क्षेत्र में सुरक्षा प्रदान करें।

इस अवसर पर संत पापा ने परिवारों से आग्रह किया कि वे पारिवारिक जिम्मेदारियों को वफादारी से निभायें, बच्चों के लालन-पालन पर ध्यान दें और एक-दूसरे को क्षमा देते हुए सुसमाचार का साक्ष्य दें।

संत पापा ने कहा कि परिवार के लिये कार्य करना मानव के सुखद भविष्य के लिये कार्य करने का पहला कदम है ताकि इस दुनिया में ईश्वर का राज्य स्थापित हो पायेगा.










All the contents on this site are copyrighted ©.