2009-01-19 20:33:41

गूगल दल वेटिकन के कार्यक्रमो का सीधा प्रकाशन करेगी


वेटिकन सिटी, 18जनवरी 2009। गूगल, इंटरनेट जगत् में अंतहीन संभावनाओं के एक प्रतीक के साथ वेटिकन टेलीविजन केंद्र और वेटिकन रेडियो मिल कर काम करने का निर्णय लिया है।
इस योजना के तहत गूगल संत पापा के प्रवचन और संत पापा के टीवी कार्यक्रमों का सीधा प्रकाशन और प्रसारण करेगी।
उक्त आशय की जानकारी देते वाटिकन प्रेस कार्यालय ने बताया कि इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी अगले शुक्रवार 23 जनवरी को दी जायेगी जब आधिकारिक रूप से संत पापा 43वें विश्व संप्रेषण दिवस के नाम पर एक विशेष संदेश जारी करेंगे।
ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष  संत पापा पत्रकारों के संरक्षक संत संत विन्सेंट डे सेल्स के पर्व दिवस की पूर्व संध्या पर संप्रेषण दिवस के नाम एक विशेष संदेश विश्व को देते रहे हैं।
वर्ष 2009 के विश्व संप्रेषण दिवस की विषय वस्तु है “  आधुनिक तकनीकि  एवं नये रिश्ते और नयी संस्कृति ।" इस वर्ष वर्ल्ड कम्युनिकेशन डे 31 मई को मनाया जायेगा।
समाचार के अनुसार अगले शुक्रवार को इस घोषणा समारोह में  सामाजिक संचार के लिये बनी परमधरमपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष कलाउडियो मरिया चेली और संत पापा के प्रवक्ता जेस्विट फादर फदिरिको लोम्बार्डी  उपस्थित रहेंगे।.








All the contents on this site are copyrighted ©.