2009-01-17 13:27:54

अगले लोकसभा चुनाव का मुद्दा सामाजिक न्याय और विकास हो – फादर बाबु जोसेफ


नयी दिल्ली, 15 जनवरी, 2009। काथलिक कलीसिया के नेताओं ने निर्णय किया है कि आगामी लोकसभा के चुनाव प्रचार अभियान के दरमियान वे सामाजिक न्याय की दिशा में लोगों में जागरुकता पैदा करेंगे।
सीबीसीआई के प्रवक्ता फादर बाबु जोसेफ ने उकान को बताया कि चर्च की योजना है कि लोकसभा में उन मुद्दों को प्रमुखता मिले जिससे लोगों का जीवन बेहतर हो सके।
उन्होंने आगे बताया कि वे उन मुद्दों का विरोध करते हैं जिससे देश की एकता को खतरा पैदा होता और जिससे राजनीतिक हिंसा भड़कने की संभावना बढ़ जाती है।
उन्होंने विश्वास जताया है कि देश में जो अगली सरकार बनेगी वह धर्मनिर्पेक्ष और गरीबों के हित के लिये समर्पित होकर कार्य करेगी।
विदित हो कि अगले अप्रैल-मई में विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत देश क 543 सीटों के लिये 28 राज्यों के करीब 670 लाख लोग मतदान करेंगे।
प्रवक्ता ने आशा व्यक्त की है कि भारत देश को प्रगति के मार्ग पर लाया जा सकता है और पार्टियाँ में लोगों को जोड़ते हुए उनके हित में कार्य कर सकती है।
उन्होंने कहा कि उन राज्यों में जहाँ हिन्दुओं के साथ सहानुभूति रखने वाली पार्टियाँ सत्ता में है वे अल्पसंख्यकों पर हिंसात्मक आक्रमण को रोक पायेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.