2009-01-15 16:47:21

वाटिकन के सुरक्षा अधिकारियों के लिए संत पापा का संदेश


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने वाटिकन सिटी और संत पेत्रुस महामंदिर के प्रांगण में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी निभानेवाले पुलिस अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को गुरूवार 15 जनवरी को सम्बोधित किया। विश्वासियों और पर्यटकों को सहायता एवं सुरक्षा उपलब्ध कराने तथा सुव्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों द्वारा अर्पित पेशेवर निष्ठापूर्ण सेवा की उन्होंने सराहना की तथा पुलिसकर्मियों के परिजनों के प्रति कृतज्ञता ज्ञाप्ति करते हुए उन्हें अपनी प्रार्थना का आश्वासन दिया। संत पापा ने कहा कि सुसमाचार के पूर्ण परिवर्तन लानेवाले प्रकाश के अंतर्गत पुलिस के निगरानी कार्य़ को पड़ोसी के प्रति सेवा एवं मिशन के रूप में देखा जाना चाहिए। यह कार्य़ अनुशासन और सौहार्द तथा आत्मसंयम और सतर्क स्वागत की भावना के बीच संतुलन बनाये रखने की माँग करता है। उन्होंने कहा कि रात्रि पहर और बिषम मौसम की परिस्थितियों में कार्य करना तथा कार्य़ की एकरसता और दुरूह होने की भावना का अहसास होने के बावजूद जब यह कार्य़ प्रेम से पूर्ण होकर किया जाता है तो यह सेवा प्रार्थना बन जाती है जो ईश्वर को प्रिय है।प्रत्येक ख्रीस्तीय अपने दायित्व को पूरा कर पवित्रता की बुलाहट को साकार करता है। अंत में संत पापा ने सब सुरक्षा अधिकारियों, सुरक्षाकर्मियों और उनके परिजनों पर ईश्वरीय कृपा की कामना की।








All the contents on this site are copyrighted ©.