2009-01-14 12:00:29

श्री लंकाः लोकप्रिय सम्पादक की हत्या के विरोध में हज़ारों सड़कों पर निकले


श्री लंका की राजधानी कोलोम्बो में रविवार को हजारों लोगों ने एक विशाल प्रदर्शन कर अँग्रेज़ी भाषाई साप्ताहिक के लोकप्रिय सम्पादक लासान्ता मनीलाल विक्रमतुँगा की हत्या का विरोध किया।

दस हज़ार से अधिक प्रदर्शनकर्त्ताओं में काथलिक पुरोहित, धर्मबहनें, प्रॉटेस्टेण्ट पादरी, वकील, राजनीतिज्ञ तथा ख्रीस्तीय लोकधर्मी शामिल थे। विशाल पोस्टरों को हाथों में लिये प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि हत्यारों का पता लगाकर उन्हें न्यायोचित दण्ड दिया जाये और साथ ही देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बरकरार रखने के लिये उपयुक्त कदम उठाये जायें।

आठ जनवरी को मोटरसाईकिल पर सवार कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने सनडे लीडर नामक अँग्रेज़ी साप्ताहिक के सम्पादक विक्रमतुँगा पर उस समय गोलियाँ चला दी थीं जब वे अपनी गाड़ी में कार्यालय की ओर जा रहे थे। रविवार को उनकी अन्येष्टि सम्पन्न हुई।

काथलिक पुरोहित फादर टेरेन्स फेरनानदो ने कहा कि वे आम जनता के साथ मिलकर श्री लंका में न्याय एवं शांति स्थापित करने के लिये कार्य करते रहेंगे। ग़ौरतलब है कि पाँच जनवरी को भी बन्दूकचियों के एक दल ने देश के सबसे बड़े प्राईवेट टी.वी. चैनल के कार्यालय में लूट मचाकर उसे आग के हवाले कर दिया था।

श्री लंका के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने मीडिया पर हुए हाल के आक्रमणों की कड़ी निन्दा की है तथा सरकार से मांग की है कि हिंसा की इन घटनाओं की वह तुरन्त निष्पक्ष जाँच कराये। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हो रहे इन हमलों पर तुरन्त रोक लगाने का भी उन्होंने आव्हान किया।









All the contents on this site are copyrighted ©.