2009-01-13 12:42:58

वाटिकन सिटीः सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कार्डिनल लाघी की दीर्घकालीन एवं उदार सेवाओं का स्मरण किया


वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में मंगलवार को कार्डिनल पियो लाघी की अन्तयेष्टि रीति सम्पन्न हुई जिसका नेतृत्व सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने किया। 86 वर्षीय कार्डिनल पियो लाघी का देहान्त रविवार को रोम के कारलो द नेन्सी अस्पताल में हो गया था। विगत कुछ समय से वे अस्वस्थ थे।

कार्डिनल लाघी के निधन का समाचार पाने के उपरान्त सोमवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने उनके परिजनों को एक तार संदेश प्रेषित कर गहन शोक व्यक्त किया तथा प्रार्थना में शोकाकुल परिजनों एवं मित्रों के समीप रहने का आश्वासन दिया।

तार संदेश में सन्त पापा ने दिवंगत कार्डिनल के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विभिन्न देशों में उनकी कूटनैतिक सेवाओं तथा काथलिक शिक्षा सम्बन्धी समिति के अध्यक्ष रूप में, कलीसिया एवं परमधर्मपीठ को अर्पित, कार्डिनल लाघी की दीर्घकालीन सेवाओं का सन्त पापा ने स्मरण किया तथा कलीसिया के इस कर्मठ धर्माधिकारी के लिये ईश्वर को कोटिशः धन्यवाद दिया।

अमरीका, भारत, निकारागुआ, साईप्रस, ग्रीस, जैरूसालेम एवं फिलीस्तीन में कार्डिनल पियो लाघी परमधर्मपठीय प्रेरितिक प्रतिनिधि, राजदूत एवं राजदूतावास के सचिव पद पर कार्य कर चुके थे। सन् 2003 में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने उन्हें अमरीका प्रेषित किया था ताकि वे बुश प्रशासन को ईराक पर आक्रमण न करने हेतु परामर्श दे सकें। रविवार को एक वकतव्य में राष्ट्रपति बुश ने कहा कि कार्डिलन लाघी उनके अच्छे मित्र थे जिन्होंने विश्व में न्याय एवं शांति स्थापित करने के लिये अथक परिश्रम किया था।

कार्डिनल लाघी का जन्म इटली में सन् 1922 ई. को हुआ था। सन् 1946 में वे पुरोहित अभिषिक्त हुए थे तथा सन् 1991 में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने उन्हें कार्डिनल के पद पर प्रतिष्ठित किया था।










All the contents on this site are copyrighted ©.