2009-01-13 12:41:44

वाटिकन सिटीः वर्तमान विश्वव्यापी आर्थिक संकट से निकलने के लिये जीवन सम्बन्धी मूल्यों का प्रशिक्षण अनिवार्य


वाटिकन में, रोम तथा लात्सियो प्रान्त के प्रशासनाधिकारियों ने, सोमवार को, नववर्ष के उपलक्ष्य में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का साक्षात्कार कर उनका सन्देश सुना। इस अवसर पर सन्त पापा ने वर्तमान विश्वव्यापी आर्थिक संकट से निकलने के लिये जीवन सम्बन्धी मूल्यों के प्रशिक्षण का परामर्श दिया।

सन्त पापा ने कहा कि वर्तमान विश्वव्यापी आर्थिक संकट संरचनात्मक एवं सांस्कृतिक संकट से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि दैनिक जीवन को अर्थ प्रदान करनेवाले मानवीय एवं ख्रीस्तीय मूल्य युवाओं में दुर्बल हो चले हैं इसीलिये आज के युवा अपनी दिशा खो बैठे हैं। उन्होंने कहा कि जीवन सम्बन्धी मूल्यों को महत्व प्रदान करने के बजाय क्षणभंगुर इच्छाएं एवं आशाएं जाग्रत होती हैं जो अन्त में असफलता एवं नीरसता उत्पन्न कर देती हैं।

युवाओं के बीच व्याप्त हिंसा तथा दुर्घटनाओं के परिणामस्वरूप होनेवाली मौतों पर सन्त पापा ने खेद व्यक्त किया और कहा कि इसका निदान केवल मूल्य सम्पन्न शिक्षा से मिल सकता है। उन्होंने कहा कि आधुनिक शून्यवाद व्यक्ति के जीवन को तुच्छ बना देता है जिसके कारण युवा व्यक्ति शराब, मादक पदार्थों एवं अपराध में शरण लेने लगता है।

सन्त पापा ने कहा कि प्रेम को भी एक साधारण वस्तु मान लिया जाता है जिसे ख़रीदा और बेचा जा सकता तथा खुद इन्सान भी व्यापार योग्य वस्तु बन जाता है।

राजनीतिज्ञों का सन्त पापा ने आव्हान किया कि वे युवाओं की शिक्षा पर ध्यान दें तथा उन्हें विवाह पर आधारित स्थायी परिवार में पोषित होने के अवसर दिलवायें ताकि वे जीवन के मूल्यों को पहचानें तथा उन्हीं के अनुकूल जीवन यापन करें।










All the contents on this site are copyrighted ©.