2009-01-12 20:13:06

मेक्सिको सम्मेलन पारिवारिक मूल्यों का साक्ष्य देगा - फादर लोम्बार्डी


वाटिकन सिटी, 12 जनवरी, 2008। वाटिकन के प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदिरिको लोम्बार्डी ने कहा है कि आने वाले अंतराष्ट्रीय परिवार सम्मेलन के द्वारा जो लोग पारिवारिक मूल्यों पर विश्वास रखते हैं वे इसका साक्ष्य दुनिया को देंगे।
और दुनिया के लोगों को भी इस बात के लिये  आमंत्रित करेंगे कि पारिवारिक जीवन  को एक वरदान बनायें।
संत पापा के प्रवक्ता फादर फेदिरिको ने उक्त बातें उस समय कहीं जब वे  वाटिकन टेलेविज़न के साप्ताहिक कार्यक्रम ऑक्तावा दियेस में 14- से 18 जनवरी तक होने वाले विश्व परिवार  सम्मेलने के बारे में बोल रहे थे।
उन्होंने  बताया कि विश्व परिवार सम्मेलन  इस बात पर बल देगा परिवार ही वह पाठशाला है जहाँ बच्चे मानवीय और ख्रीस्तीय गुणों को सीखते हैं। 
उन्होंने यह भी कहा कि आज विश्व के लोगों को अच्छी तरह से मालूम है कि पारिवारिक जीवन जीने वाले कई तरह की चुनौतियाँ झेल रहें हैं। कई तो यह समझने लगे हैं कि  दो व्यक्तियों को आजीवन समर्पित होना असंभव है जो कि पारिवारिक मूल्यों की नींव है।
फादर फेदेरिको लोम्बार्डी ने कहा कि इन सब चुनौतियों के बावजूद काथलिक कलीसिया सदा ही पारिवारिक मूल्यों को बचाने के लिये कार्य करती रही है।
कई बार तो काथलिक कलीसिया ने पारिवारिक जीवन में दो व्यक्तियों के समर्पण को इतना जोर दिया कि इसे विरोधों का भी सामना करना पड़ा है। फिर भी चर्च इसको महत्व देती है और इसकी रक्षा करना जारी रखेगी।
फादर फेदेरिको ने यह भी कहा कि कई लोग यह सोचते है कि  पारिवारिक मूल्यों को बचाने के लिये अपना पक्ष बहुत मजबूत करने के पीछे कलीसिया का कोई स्वार्थ है।
पर सच्चाई तो यह है कि कलीसिया हर हाल में चाहती है कि परिवार का कल्याण हो अर्थात् मानव का हित हो और उसका सच्ची प्रगति हो ताकि आने वाली  पीढ़ी  का भविष्य मूल्यों की नींव पर खड़ी हो सके।
कलीसिया चाहती है कि लोग प्रेम और आशा के साथ जीवन का आनन्द उठा सकें इसके लिये यह आवश्यक है कि माता और पिता एक दूसरे के लिये आजीवन समर्पित रहें।
जेस्विट फादर लोम्बार्डी ने आशा जतायी है कि  मेक्सिको सिटी में होने वाले विश्व सम्मेलन से लोग पारिवारिक मूल्यों की रक्षा के लिये प्ररित हो पायेंगे और एक-दूसरे को इस बात के लिये प्रेरित कर पायेंगे कि परिवार को बचा कर ही हम विश्व को बचा सकेंगे और जीवन की सच्ची खुशी पा सकेंगे।









All the contents on this site are copyrighted ©.