2009-01-12 20:22:42

फादरों और सिस्टरों को सरकार सुरक्षा प्रदान करे - कार्डिनल टोप्पो


राँची, 12, जनवरी, 2009। कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो ने कहा कि झारखंड के तीन पल्लियों में हो रहे चोरी डकैतियो के लिये झारखंड की कमजोर सरकार आंशिक रूप से जिम्मेदार है।
उन्होंने उक्त बातें उस समय कहीं जब 6 जनवरी को करीब 10 हथियारबन्द लोगों के राँची से 60 किलोमीटर दूर पर अवस्थित नवाटाँड नामक काथलिक पल्ली में डाका डालने पर टिप्पणी कर रहे थे।
कार्डिनल ने आगे कहा कि यह पूरे राज्य के लिये दुर्भाग्य की बात है कि चोरी डकैतियों को सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि यह यही दिखाता है कि पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था और सुरक्षा देने में असफल रही है।
कार्डिनल टोप्पो ने यह भी कहा कि काथलिक पुरोहित और धर्मबहनें सदा ही गरीबों और ज़रुतमंदों की सेवा में लगे रहते हैं और पूरे राज्य के विकास में अपना योगदान दे रहें हैं इसीलिये राज्य का यह दायित्व है कि वह फादरों और सिस्टरो को उचित सुरक्षा प्रदान करे।
ज्ञात हो को 17 दिसंबर को पतराचौली पारिश में डकैती हुई थी जहाँ से 9 हज़ार लूट लिये गये थे इसके बाद 19 दिसंबर को दिघिया पल्ळी में डकैती हुई थी वहाँ से 2 लाख चालीस हज़ार रुपये लूटे गये थे। और नवांटाँड़ से 1 लाख पचास हज़ार रुपये लूट लिये गये। फादरों ने बताया कि इसमें जो रुपये थे वे उड़ीसा में ईसाई विरोधी दंगा से पीड़ितो के लिये रुपये जमा किया गये थे।
नवांटाँड़ मे पिलार मिशनरिस ऑफ पिलार धर्मसमाज के फादर कार्यरत हैं। इस डकैती में पल्ली पुरोहित अंथरेस डुंगडुंग को मारकर घायल भी कर दिया गया है। पिलार धर्मसमाज के सुपीरियर टोनी लॉपेज ने कहा है कि इन चुनौतियों से उनका समाज घबराता नहीं है । वे ग़रीबों और








All the contents on this site are copyrighted ©.