2009-01-10 13:49:47

काथलिक महाविद्यालयों के मीडिया निकायों ने ' यूडोकोमनेटइंडिया ' नामक एक राष्ट्रीय नेटवर्क बनाया


नयी दिल्ली, 9 जनवरी, 2009। भारत के काथलिक महाविद्यालयों के मीडिया निकायों ने यूडोकोमनेटइंडिया नामक एक राष्ट्रीय नेटवर्क बनाया है ताकि विभिन्न मीडिया विभागों को एक साथ जोड़ा जा सके और एक साथ मिलकर मीडिया के क्षेत्र में कार्य किया जा सके।
इस नेटवर्क के द्वारा काथलिक मीडिया निकाय के सदस्य चाहते हैं कि देश के विभिन्न मुद्दों और समस्यों का समाधान मिल कर और सूक्षमता से कर सकें।
इस नेटवर्क का की स्थापना 7 जनवरी, 2009 को निस्कोर्ट नयी दिल्ली में सम्पन्न दो दिवसीय सेमिनार में की गयी। इस नेटवर्क का की स्थापना उस समय की गयी जब भारतीय काथलिकों की सर्वोच्च संगठन सीबीसीआई और कमीशन फॉर सोशल कम्युनिकेशन ने संयुक्त रूप से विभिन्न मी़डिया संगठनों को एक सेमिनार के लिये आमंत्रित किया।
सीबीसीआई समाचार के अनुसार इसमें 36 विभिन्न महाविद्यालयों ने भाग लिया और इस नेटवर्क को अनुमोदित किया।
इस सेमिनार में यह भी निर्णय लिया गया कि देश के अन्य महाविद्यालयों को भी नेटवर्क से जुड़ने का आमंत्रण भेजा जायेगा।
इस सेमिनार में यह भी निर्णय लिया गया कि इस नेटवर्क के अन्तर्गत मीडिया संबंधी एक्सचेंज कार्यक्रम. मीडिया पुस्तकों की छपाई, मीडिया के शोधकार्य सेमिनारों का आयोजन और मीडिया एडुकेशन आदि कार्यक्रमों आयोजन एक साथ करेगा।
इस सेमिनार एक महत्वपू्र्ण निर्णय यह भी लिया गया है कि यह संगठन एक वेबसाइट भी शुरु करेगा जिससे सबों को सूचनायें भी दी जा सकेंगी।


अपने भावी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सीबीसीआई समाचार ने बताया कि एक और सेमिनार का आयोजन कलकत्ता में किया जायेगा जहाँ इस संगठन की नियमावली को अंतिम रूप दिया जायेगा।
और इस संगठन के सुचारु रूप से चलाने के लिये एक कार्यकारिणी समिति का चुनाव भी सम्पन्न किया जायेगा। प्रतिनिधियों की आशा है कि इससे काथलिक कलीसिया मीडिया के क्षेत्र में अपना विशेष योगदान दे पायेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.