2009-01-07 13:07:53

बैहरीन-वाटिकनः बैहरीन के बादशाह ने काथलिक चर्च के निर्माण के लिये भूमि देने की घोषणा की



बैहरीन के बादशाह ने राज्य में एक नये काथलिक गिरजाघर के निर्माण के लिये भूमि प्रदान करने की घोषणा की है। 18 दिसम्बर को वाटिकन में बैहरीन के नये राजदूत का प्रत्यय पत्र स्वाकार करते हुए सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने बैहरीन में एक काथलिक गिरजाघर के निर्माण की आशा व्यक्त की थी इसी के प्रत्युत्तर में बादशाह हमद बिन ईसा अल ख़लीफ़ा ने उक्त घोषणा की।

बैहरीन की कुल आबादी आठ लाख है जिनमें अस्सी प्रतिशत इस्लाम धर्मानुयायी हैं। दस प्रतिशत काथलिक धर्मानुयायियों में अधिकांश एशियाई देशों के आप्रवासी श्रमिक हैं।

ग़ौरतलब है कि बैहरीन पारस की खाड़ी का पहला देश है जहाँ सत्तर वर्ष पूर्व एक काथलिक गिरजाघर का निर्माण हुआ था। सन् 1939 ई. में क्रिसमस की रात्रि को इसका अनुष्ठान समारोह सम्पन्न हुआ था।

बैहरीन तथा वाटिकन के बीच सम्बन्धों में सन् 2008 में अपेक्षाकृत विकास हुआ है। इसी वर्ष के दौरान वाटिकन ने बैहरीन के प्रथम राजदूत का स्वागत किया तथा बादशाह हमद ने वाटिकन में सन्त पापा बेनेडिक्ट से मुलाकात की। नौ जुलाई को सन्त पापा से मिलने के बाद बादशाह हमद ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर उन्हें बैहरीन की यात्रा का निमंत्रण भी दिया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.