2009-01-05 13:05:50

इसराइली हमलों का दुनियाभर में विरोध



ग़ज़ा, जनवरी, 2009. ग़ज़ा पट्टी में इसराइली सेना की ज़मीनी कार्रवाई लगातार तीसरे दिन भी जारी है और तेज़ होते संघर्ष में इसराइली सेना ग़ज़ा के भीतरी हिस्सों तक जा पहुँची है.

इस बीच दुनियाभर में ग़ज़ा पर हमलों की निंदा हो रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस स्थिति का समाधान निकालने के प्रयास जारी हैं पर युद्ध रुकता नज़र नहीं आ रहा है.

ज़मीनी हमले के अलावा इसराइली वायु सेना और नौसेना भी कार्रवाई में जुटी हुई है. उधर इसराइल पर हमास के मिसाइल हमलों की भी ख़बरें रविवार तक आती रही हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ इसराइली सैनिकों और हमास चरमपंथियों के बीच गोलीबारी भी चल रही है.
ग़ज़ा से मिल रही जानकारी के मुताबिक अस्पतालों में अब और लोगों को भर्ती कर पाने की जगह तक नहीं बची है.

स्वास्थ्य सेवाओं को देख रहे अधिकारियों ने बताया है कि 500 से ज़्यादा लोगों की मौत अभी तक हुए हमलों में हो चुकी है.

इनमें बड़ी तादाद आम लोगों की है जिसमें औरतें और बच्चे भी शामिल हैं.

एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि एक स्कूल और मुख्य बाज़ार में हुई इसराइली गोलाबारी में बड़ी संख्या में आम नागरिक मारे गए हैं.

बताया जा रहा है कि अस्पतालों की स्थिति तो ऐसी हो चुकी है कि वहाँ फर्श पर भी घायलों को रखकर उपचार दे पाने की स्थिति नहीं बची है.

बिजली और टेलीफ़ोन सेवाओं के पूरी तरह से ठप्प होने के बाद अब पेयजल का भी संकट ग़ज़ा में पैदा हो गया है और लोगों को इससे काफी तकलीफ़ हो रही है.

दस दिन पहले शुरू हुई इसराइली सेना की कार्रवाई में अभी तक 500 से भी ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. रॉकेट हमले में चार इसराइली भी मारे गए हैं.


उधर मिस्र और जॉर्डन ने ग़ज़ा में इसराइली कार्रवाई की आलोचना की. मिस्र और जॉर्डन ही अरब में दो ऐसे देश हैं, जिनके साथ इसराइल ने शांति समझौता किया है.

मिस्र के राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के कार्यालय ने कहा है कि इसराइल को बिना किसी शर्त के अपनी कार्रवाई तुरंत रोकनी चाहिए. जबकि जॉर्डन के शाह अब्दुल्लाह ने भी तुरंत हमले रोकने की मांग की है.

उन्होंने कहा है कि इन हमलों से इसराइल की सुरक्षा नहीं हो सकती है.

शाह अब्दुल्लाह ने कहा कि फ़लस्तीनियों के स्वतंत्र देश के गठन के अधिकार को मान्यता देने से ही इसराइल की सुरक्षा हो सकती है.

यूरोपीय देशों ने केंद्रीय भूमिका में आने का फ़ैसला लिया है और इसी के मद्देनज़र फ़्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सार्कोज़ी ने इस दिशा में प्रयास तेज़ कर दिए हैं.

उनके साथ यूरोपीय संघ की एक उच्चस्तरीय टीम भी गठित की गई है.

सार्कोज़ी इसी सिलसिले में इसराइल और वेस्ट बैंक जाने वाले हैं पर इससे पहले वो मिस्र के राष्ट्रपति मुबारक से भी मुलाक़ात करेंगे.

उधर हमास भी मिस्र सरकार के निमंत्रण पर एक प्रतिनिधिमंडल को मिस्र के लिए रवाना करने का मन बना रहा है.

बीबीसी टेलीविज़न को दिए एक इंटरव्यू में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन भी कह चुके हैं कि दोनों पक्षों की ओर से हमले रोकने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय समर्थन से एक समझौते की भी आवश्यकता है, जिसके तहत ग़ज़ा में हथियारों की तस्करी पर रोक लगे.










All the contents on this site are copyrighted ©.