2009-01-03 16:51:27

मानव मर्यादा का हनन ही सब प्रकार के संघर्ष की जड़ है


न्याय और शांति संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल रेनातो मारतिनो ने लोजरवातोरे रोमानो समाचार पत्र के पहली जनवरी के अंक में प्रकाशित साक्षात्कार में कहा है कि मानव मर्यादा का हनन ही सब प्रकार के संघर्ष की जड़ है। उन्होंने कहा कि धार्मिक तनाव तो विश्व में हो रहे संघर्षों को तेज करने में बहुत छोटी भूमिका निभाते हैं लेकिन असंख्य आर्थिक और सामाजिक अन्याय ही प्रमुख कारण हैं जो हिंसा को बढ़ावा देते हैं। कार्डिनल मारतीनो ने कहा कि अनेक दशकों से गाजा पट्टी में मानव मर्यादा को कुचला जाता रहा है। सामाजिक और आर्थिक अन्याय से नफरत एवं आत्मघाती उग्रवाद को पोषण प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि मध्य पूर्व क्षेत्र में शस्त्रों के प्रयोग को रूकना ही चाहिए क्योंकि पवित्र भूमि में शांति लाने का एकमात्र उपाय वार्ता है। उन्होंने कहा कि हिंसा का नया क्रूर दौर तथा गाजा पटटी में की जा रही सैन्य कार्यवाही से पवित्र भूमि में हमलों और प्रतिशोध के चक्र को नहीं तोड़ा जा सकेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि विश्व के संघर्षों को केवल वार्ता के द्वारा ही समाप्त किया जा सकेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.