2009-01-02 13:44:20

संत बेर्नादेत्त पर बनी फिल्म का गोवा में प्रीमियर शो


गोवा, 31 दिसंबर, 2009। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता कमलाकर राव ने संत बेर्नादेत्त और लूर्द में हुए उसके माता मरिया के दिव्य दर्शनों पर एक फिल्म तैयार किया है ।
निदेशक वी. आर गोपीनाथ ने 85 मिनट के इस फिल्म का निर्देशन किया है। इस फिल्म को अंग्रेजी में बनाया गया है पर इसे फ्रांसीसी तथा तीन अन्य भाषाओं कनड्ड, तमिल और मलयालम भाषाओँ में अनुवादित भी किया है।
दस करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म में संत बेर्नादेत के जीवन और उसके माता मरिया के उसके दिव्य दर्शनों को दिखाया गया है।
ज्ञात हो कि फ्रांस के एक ग़रीब परिवार में जन्मी बालिका बेर्नादेत्त का जन्म सन् 1844 ईस्वी में हुआ था और 35 वर्ष की आयू में उसकी मृत्यु सन् 1879 ईस्वी में हुई।
इस फिल्म में संत बेर्नादेत्त की भूमिका केरल की एक चौदह वर्षीय अजना नोईसियुक्स नामक बालिका ने किया है।अजना फ्रांसिसी मूल की है पर केरल में रहती हैं।
फिल्म के निर्माता राव ने कहा कि उन्होंने फिल्म में इस बात को दिखाने का प्रयास किया है कि एक निर्धन व्यक्ति भी दुनिया को बदलने में जबरदस्त भूमिका निभा सकता है।
उनका तो मानना है कि धन्य मदर तेरेसा को भी संत बेर्नादेत्त से प्रेरणा मिली थी। फिल्म निर्माण के बारे में बोलते हुए श्री राव ने कहा कि संत बेर्नादेत्त के जीवन पर फिल्म बनाने के पीछे उसकी लूर्द की यात्रा का विशेष योगदान रहा है ।
उन्होंने कहा कि उन्होंने 2006 में लूर्द की यात्रा की थी। इसके साथ ही हैदराबाद के महाधर्माध्यक्ष मरामपुदी जोजी का भी इसमें विशेष योगदान और प्रोत्साहन रहा है। बेर्नादेत्त का जीवन बहुत ही सादा था पर उसके जीवन में जो समर्पण और वफादारी थी उससे आज की पीढ़ी बहुत कुछ सीख सकती है। इस फिल्म को सन् 2007 में अनेक पुरस्कार मिले हैं। सान दियेगो अमेरिका शारजाह और युनाइटेड अरब एमीरेतस में भी इस फिल्म को सम्मानित किया गया है। सन् 2008 ईस्वी में माता मरिया के लूर्द दर्शन के 150 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर इस फिल्म को दिखाया गया और लोगों ने इसे बहुत पसंद किया।
गोवा के प्रसिद्ध फिल्म समीक्षक स्टैनली फर्नान्डज़ ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि अब फिल्म निर्माता लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिये आध्यात्मिकता और धार्मकिता को मह्त्व दे रहे हैं।
हिन्दु फिल्म निर्माता का मानना है कि संत बेर्नादेत्त पर बनी इस फिल्म को सब लोग पसनद करेंगे ।इसे किसी धर्म के दायरे में नहीं बाँधा गया है।










All the contents on this site are copyrighted ©.