2008-12-30 10:13:23

वाटिकन सिटीः सन् 2008 में 22 लाख से अधिक तार्थयात्रियों ने वाटिकन की भेंट की


वाटिकन ने सोमवार को एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर बताया कि सन् 2008 में देश विदेश के 22 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के सार्वजनिक समारोहों में भाग लिया। सन् 2007 में यह संख्या लगभग तीस लाख थी।

तीर्थयात्रियों की घटती संख्या के विषय में बताया गया कि सन् 2008 में सन् 2007 के मुकाबले सन्त पापा के सार्वजनिक समारोहों की संख्या अपेक्षाकृत कम थी।

इस वर्ष सिडनी में विश्व युवा सम्मेलन की तैयारी हेतु सम्पूर्ण जुलाई माह में सन्त पापा के सार्वजनिक समारोह स्थगित कर दिये गये थे। प्रकाशित आँकड़ों के अनुसार इस वर्ष साप्ताहिक आम दर्शन समारोहों में पाँच लाख 34 हज़ार 500 तीर्थयात्री उपस्थित हुए। 2,26.500 ने विशिष्ट साक्षात्कारों के दौरान सन्त पापा के दर्शन किये। तीन लाख 24, 000 तीर्थयात्रियों ने सन्त पापा के नेतृत्व में सम्पन्न धर्मविधिक समारोहों में भाग लिया तथा 11 लाख तीस हज़ार तीर्थयात्री रविवारों को मध्यान्ह देवदूत प्रार्थना के अवसरों पर उपस्थित हुए।

सन् 2008 के दौरान सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने अमरीका, ऑस्ट्रेलिया तथा फ्राँस की प्रेरितिक यात्राएं कीं। इटली में उन्होंने लिगूरिया, पूलिया तथा सारदेनिया की यात्राएँ सम्पन्न कीं।










All the contents on this site are copyrighted ©.