2008-12-29 12:48:03

इस्राएल औऱ पालेस्तीन से हिंसा बंद करें- संत पापा


वाटिकन सिटी, 28 दिसंबर, 2008। ईसाइयों के महाधर्मगुरु संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ऩे इस्राएल औऱ पलीस्तीन से आग्रह किया है कि वे हिंसा बंद करें ।

संत पापा ने उक्त बातें उस समय कहीं जब वे 27 दिसंबर वर्ष के अंतिम रविवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में देवदूत प्रार्थना के समय तीर्थयात्रियों को संबोधित कर रहे थे।

संत पापा ने इस्राएल औऱ पलीस्तीन की सेना के बीच हिंसात्मक गोलाबारी से मरे और घायल लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति दिखलायी है। उन्होंने कहा है इस हिंसात्मक कार्रवाई की कड़ी निन्दा भी की।

उन्होंने दोनों पक्षों से कहा है कि वे वार्ता के द्वारा आपसी समस्याओं का समाधान करें और हिंसा से दूर रहें।

ज्ञात हो कि रविवार को इस्राएली सेना के द्वारा हवाई हमलों में हमास शासित गाज़ा पट्टी इलाके में 280 व्यक्तियों की मौत हो गयी है और करीब 600 लोग घायल हुए हैं।
संत पापा ने आगे कहा कि येसु मसीह के जन्मस्थल में बार-बार हिंसक वारदातें होना खेद की बात है। उन्होंने बार-बार इसी बात को दुहराया कि हिंसा की कड़ी निन्दा करते हैं और अपील करते हैं कि हिंसा का अन्त हो।

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी निवेदन किया है कि वे इसके समाधान के लिये अपना उचित योगदान करें ताकि पवित्र भूमि में शांति की स्थापना हो सके।







All the contents on this site are copyrighted ©.