2008-12-27 12:42:11

इताली धर्मबहनों को मुक्त कर दें - संत पापा


वाटिकन सिटी, 26दिसंबर,2008। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने केन्या के अपहरणकर्ताओं से अपील की है कि वे दो इताली धर्मबहनों को मुक्त कर दें। संत पापा ने उक्त अपील उस समय कीं जब उन्होंने 26 दिसंबर को ख्रीस्त जयंति मनाने के आये संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में एकत्रित तीर्थयात्रियों को संबोधित कर रहे थे।
संत पापा ने अपह्रत धर्मबहनों के लिये प्रार्थनायें चढ़ायीं और कहा कि इस विकट परिस्थिति में ईश्वर उन्हें अपनी सुरक्षा प्रदान करें और वे पूरी काथलिक कलीसिया के आध्यात्मिक सामीप्य का अनुभव करें।
ज्ञात हो कि 67 वर्षीय सिस्टर कतेरिना औऱ 61 वर्षीय सिस्टर मरिया तेरेसा का कुछ अज्ञात बंदुकधारियों ने 10 नवम्बर को केन्या के दक्षिणी पूर्वी क्षेत्र से अपहरण कर लिया था। दोनों धर्मबहनें केन्या और सोमालिया की सीमा में कार्यरत थी।
संत पापा ने ईश्वर से प्रार्थना की कि बालक बने ईश्वर अपहरण करने बालों के मन-दिल को छूए ताकि वे दोनों धर्मबहनों को मुक्त कर दें ताकि वे फिर से लोगों को अपनी सेवायें प्रदान कर सकेँ।
इस अवसर पर संत पापा ने लोगों से अपील की कि वे भी प्रार्थनायें करना जारी रखें ताकि लैतिन अमेरिका मध्य पूर्वी क्षेत्र और अफ्रीका में जिन्हें भी राजनीतिक या किसी अन्य कारणों से अपह्रत किया गया है उन्हें मुक्त कर दिया जाये।
ज्ञात हो कि दोनों धर्मबहनें कोन्टेम्पलेटिव मिशनरीस मूवमेंट ऑफ फादर चार्ल्स फोक धर्मसमाज की सदस्या थी। यह धर्मसमाज गरीबों के विकास के लिये झुग्गी झोपड़ियों में कार्य करने के लिये विख्यात् है।














All the contents on this site are copyrighted ©.