2008-12-20 11:51:15

उड़ीसा में शांति के लिये जोसेफ का आमरण अनशन जारी


नयी दिल्ली, 18 दिसंबर,2008। उड़ीसा में शांति की अपील की माँग को लेकर दिल्ली के जन्तर मंतर में  आमरण अनशन करने वाले जोसेफ ने अनशन तोड़ने से इंकार कर दिया है।
18 दिसंबर को वृहस्पतिवार जब उसकी हालत ख़राब हो गयी तो उसे पुलिस ने अस्पताल पहुँचाया।
जोसेफ ने अपनी माँग को दुहराते हुए कहा कि वे आमरण अनशन पर बने रहेंगे जब तक सरकार उड़ीसा के ईसाइयों की सुरक्षा के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठाती है।
जोसेफ ने उकान समाचार सूत्रों को बताया कि उन्होंने सिर्फ जल ग्रहण किया है और अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे शारीरिक रूप से पूर्णतः स्वस्थ पाया है इसलिये उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया।
ज्ञात हो कि एक महीने पहले  जोसेफ ने ईसाइयों और दलितों के हितों की रक्षा के लिये एक नयी राजनीतिक पार्टी का गठन किया है ताकि अल्पसंख्यकों को सुरक्षा और सम्मानपूर्ण जीवन जीने का हक मिले।
उनकी माँग है कि उड़ीसा सरकार ईसाइयों की रक्षा कि लिये और अधिक सुरक्षा बल तैनात करे और उनकी रक्षा की पूर्ण जिम्मेदारी ले।
जोसेफ की माँग है कि  हिन्दु अतिवादियों के द्वारा आहुत 25 तारीख के बन्द की अनुमति न दी जाये और ख्रीस्त जयंती के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने का मार्ग सुनिश्चित किया जाये।
उनकी और एक माँग है कि ईसाई विरोधी हिंसा के कारण विस्थापित लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था तुरन्त की जाये। सरकार ने जोसेफ से अपील की है कि वे अपना अनशन समाप्त करें। पर जोसेफ ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वे काम देखना चाहते हैं वादों पर उन्हें कोई भरोसा नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वर्ष 15 दिसंबर को सरकार लोगों से वचन दिया था कि वे हर हाल में हिंसा को रोकेंगे पर उन्होंने इसमें बुरी तरह से असफल रहें हैं इसलिये सरकार की बातों पर अब आसानी से विश्वास नहीं किया जा सकता है।
धरने पर बैठे जोसेफ ने कहा है कि उनके इस आमरण अनशन का बौद्ध ईसाई मुसलमान सिक्ख और जोराष्ट्र धर्मावलंबियों का समर्थन है।
सीबीसीआई के प्रवक्ता फादर बाबू जोसेफ ने कहा कि आमरण अनशन को सरकार को उचित कार्य करने के लिये प्रेरित करने का उचित साधन बताते हुए कहा कि महात्मा गाँधी ने अहिंसात्मक रूप से अपनी बातें कहने का उचित रास्ता दिखाया है और जोसेफ ने उसी रास्ता को अपनाया है।
उन्होंने आशा व्यक्त की है कि सरकार उड़ीसा में शांति व्यवस्था लाने के लिये तुरन्त कारगर कदम उठाएगी।










All the contents on this site are copyrighted ©.