2008-12-15 15:06:39

उचित सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में ईसाई भयभीत


भूवनेश्वर, 14 दिसंबर, 2008। कटक भूवनेश्वर के महाधर्माध्यक्ष रफाएल चीनाथ ने आशंका व्यक्त की है कि सरकार की ओर से उचित सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में ईसाइयों का ख्रीस्त जन्मोत्सव उचित रीति से मनाना संभव नहीं हो पायेगा।

उन्होंने बताया कि अब भी करीब हजा़रों की संख्या में ईसाई जंगलों में गुजर बसर कर रहे हैं। इतना ही नहीं हिन्दुओं के एक गुट ने 25 दिसंबर को ही बंद की घोषणा की है।

उन्होंने यह भी कहा है कि वे ईसाइयों पर और हमला करेंगे और सिर्फ उन्हीं को छोड़ा जायेगा जो हिन्दु धर्म में वापस होंगे।

महाधर्माध्यक्ष ने लोसेर्भातोरे रोमानो को बताया कि अब भी 11 हजा़र लोग कैप मं अपना जीवन बसर कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि वह लोगोंं के सुरक्षा की गारंटी दे।








All the contents on this site are copyrighted ©.