2008-12-13 14:29:30

भारतीय अल्पसंख्यक और दलित मोर्चा के अध्यक्ष श्री राजीव जोसेफ का भूख हड़ताल


नयी दिल्ली, 12 दिसंबर, 2008। भारतीय अल्पसंख्यक और दलित मोर्चा के अध्यक्ष श्री राजीव जोसेफ ने 10 दिसंबर मानव अधिकार दिवस से जंतर मंतर में भूख हड़ताल शुरु कर दिया है।
उन्होंने माँग की है कि केन्द्र उड़ीसा में हिंसा रोके और सबको सरक्षा प्रदान करे। उन्होंने कहा है कि वे अनिश्चतकालीन भूख हड़ताल पर बने रहेंगे जब तक सरकार शांति बहाल करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाती है।
भूख हड़ताल की और माँग है कि विश्व हिन्दु परिषद् के द्वारा आयोजित 25 दिसंबर के बन्द को वापस लिया जाये। इसके साथ सरकार कंधमाल जिले में और अधिक पारा मिलिटरी जवानों को तैनात करे ताकि ईसाइयों को सुरक्षा गारंटी मिल सके।
राजीव जोसेफ ने यह भी माँग की है कंधमाल हमले विस्थापित हुए लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था भी तुरन्त की जाये। ज्ञात हो कि अल्पसंख्यक और दलित मोर्चा के अध्यक्ष के इस माँग का बहुत सारे संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने समर्थन किया है।
यह भी विदित हो कि इंडियन मइनियोरिचटी एंड दलित फ्रंट नामक राजनीतिक पार्टी का गठन उस समय किया गया जब हाल में उड़ीसा में ईसाइयों पर अतिवादी हमले में सैकड़ो लोग मारे गये।
इस पार्टी का मानना है कि अल्पसंख्यकों और दलितों को की रक्षा के लिये एक राजनीतिक मोर्चा का होना आवश्यक है।
पार्टी का यह भी लक्ष्य है कि वह सरकार की दोहरी नीति का पर्दाफाश करे अपने लोगों की रक्षा खुद ही करे।
जोसेफ का ने यह आरोप भी लगाया है कि किसी भी बड़ी पार्टी ने खुलकर अल्पसंख्यकों की सहायता नहीं की क्योंकि वे वोट के लिये बुहसंख्यकों की भावनाओं को ठेस पहुँचाना नहीं चाहते हैं।














All the contents on this site are copyrighted ©.