2008-12-11 17:45:25

मानवाधिकार नाजुक हैं यदि नैतिक आधारशिला से इंकार किया जाता है


न्याय और शांति संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के तत्वाधान में मानवाधिकारों संबंधी सार्वभौमिक दस्तावेज की उदघोषणा की 60 वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में वाटिकन स्थित संत पापा पौल षष्टम सभागार में बुधवार संध्या आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कहा कि मानवाधिकार नाजुक हैं यदि नैतिक आधारशिला की उपेक्षा की जाती है। उन्होंने कहा कि विगत दशकों में सम्पू्र्ण विश्व में मानवाधिकारों की रक्षा और प्रसार के लिए बहुत कुछ किया गया है तथापि असंख्य भाई बहन जीवन, स्वतंत्रता और सुरक्षा संबंधी अपने अधिकारों के सामने विद्यमान चुनौतियों को देखते हैं। समारोह के दौरान स्पेन की इनमा शेरा के निर्देशन में फ्रैंकफर्ट ब्रैंडनबुर्ग स्टेट आरकेस्ट्रा ने संगीत कार्य़क्रम प्रस्तुत किया। वाटिकन में पहली बार एक महिला निर्देशिका ने संगीत मंडली का निर्देशन किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.