2008-12-09 12:18:24

वियतनामः हज़ारों काथलिकों ने पुलिस के विरुद्ध प्रदर्शन किया


वियतनाम स्थित हनोई शहर के रिडेम्पट्रिस्ट धर्मसमाजी मठ में, सोमवार को, हज़ारों काथलिक धर्मानुयायियों ने ख्रीस्तयाग में उपस्थित होकर उन आठ ख्रीस्तीयों के लिये प्रार्थना की जिन्हें पुलिस ने अन्यायपूर्ण ढंग से गिरफ्तार कर लिया है। वियतनाम के काथलिक धर्मानुयायी उक्त आठ काथलिक धर्मानुयायियों की रिहाई की मांग कर रहे थे।

वियतनामी अधिकारियों ने "थाय हा" पल्ली के इन आठ ख्रीस्तीयों को एक विरोध प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक एवं सरकारी सम्पत्ति की तोड़ फोड़ करने के अपराध हेतु गिरफ्तार किया था।

"थाय हा" काथलिक पल्ली के धर्माधिकारियों एवं विश्वासियों के अनुसार इन आठ व्यक्तियों का अपराध यही है कि उन्होंने शहर प्रशासन द्वारा जब्त की गई कलीसियाई सम्पत्ति की वापसी हेतु पल्ली द्वारा आयोजित प्रार्थना सभा तथा रात्रि जागरण में भाग लिया था जिसके बाद उनपर झूठा आरोप लगाकर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

ग़ौरतलब है कि सन् 1954 ई. में सत्ता में आई वियतनाम की साम्यवादी सरकार ने काथलिक कलीसिया की चल एवं अचल सम्पत्ति को जब्त कर लिया था।

एशिया समाचार द्वारा प्राप्त ख़बरों के मुताबिक अदालत में पुलिस उक्त आठ काथलिकों पर लगाये आरोपों को प्रमाणित नहीं कर सकी किन्तु इसके बावजूद एक आरोपी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है जबकि सात आरोपियों को 12 से 15 माहों का कारावास दण्ड दिया गया है।











All the contents on this site are copyrighted ©.