2008-12-09 12:15:56

गुवाहाटीः भारत का प्रथम काथलिक विश्वविद्यालय गुवाहाटी में


गुवाहाटी में शनिवार को असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगई ने भारत के सर्वप्रथम काथलिक विश्वविद्यालय का उदघाटन किया। एक प्रार्थना समारोह के साथ डॉन बॉस्को को समर्पित भारत के सर्वप्रथम काथलिक विश्वविद्यालय Don Bosco’s University का विधिवत् उदघाटन सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने असम की जनता का आव्हान किया कि वह, युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने तथा उन्हें जीवन उपयोगी कलाओं का ज्ञान कराने से सम्बन्धित सन्त डॉन बॉस्को की सेवा भावना से परिपूर्ण होकर विश्वविद्यालय से संलग्न रहे तथा इसकी सफलता के लिये अपना योगदान दे।

उदघाटन समारोह में गुवाहाटी के महाधर्माध्यक्ष थॉमस मेनामपरमपिल ने डॉन बॉस्कोज़ काथलिक विश्वविद्यालय की विवरणिका का विमोचन कर उसे मुख्यमंत्री को अर्पित किया। नवीन विश्वविद्यालय के लिये नियुक्त कुलपति फादर जो आलमेडा ने अतिथियों की आवभगत की जबकि उपकुलपति फादर स्टीवन मेवली ने नवीन विश्वविद्यालय की भावी योजनाओं से उपस्थित लोगों को अवगत कराया।

भारत के उत्तर पूर्व में साईलिशियन धर्मसमाज अपनी शिक्षा प्रेरिताई के लिये विख्यात है। धर्मसमाज द्वारा क्षेत्र में पहला महाविद्यालय शिलोंग में सन् 1934 ई. में स्थापित किया गया था। इस समय भारत में साईलिसिय़न धर्मसमाज द्वारा स्थापित एवं संचालित 27 महाविद्यालय तथा 100 से अधिक प्रशिक्षण एवं तकनाकी केन्द्र हैं जिनमें अनौपचारिक शिक्षा से लेकर कृषि विकास, साक्षरता तथा सड़क पर जीवन यापन करनेवाले बच्चों को शरण प्रदान करने हेतु प्रशिक्षण दिया जाता है।









All the contents on this site are copyrighted ©.