2008-12-06 13:03:57

संत जेवियर्स के द्वारा पुलिस महानिदेशक हेमन्त करकरे और अशोक कामते को श्रद्धांजलि


मुम्बई, 4 दिसंबर, 2008। मुम्बई आतंकवादी हमले में मारे गये पुलिस के दो उच्चाधिकारियों अशोक कामते और पुलिस महानिदेशक हेमन्त करकरे को प्रतिष्ठित संत जेवियर्स महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

ज्ञात हो कि 26 नवम्बर को मुम्बई में हुए आतंकवादी हमले में दोनों अधिकारियों ने अपनी जाने गँवायीं।

महाविद्यालय के प्राचार्य जेस्विट फादर फ्रेज़र मसकारेनहस ने खचाखच भरे कॉलेज सभागार में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों पुलिस उच्चाधिकारी संत जेवियर के पूर्व छात्र थे और उन्होंने हमारी रक्षा के लिये अपना सर्वोच्च बलिदान कर दिया।

यह भी विदित हो कि अशोक कामते ने सन् 1985 ईस्वी में संत जेवियर महाविद्यालय मुम्बई से अपनी पढ़ाई समाप्त की थी। वे मीडिया की एक प्रमुख हस्ती राजदीप सरदेसाई के साथ ही पढ़ा करते थे।

इस अवसर पर उपस्थित राजदीप सरदेसाई ने कहा कि कामते सदा ही खेल कूद अव्वल थे और लोगों की सेवा में सदा ही आगे रहा करते थे। लोगों की सेवा करते हुए उन्होंने अपने प्राण का बलिदान कर दिया।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक करकरे की पुत्री भी उपस्थित थीं। वे भी अभी संत जेवियर्स की छात्रा हैं।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दोनो पुलिस अधिकारियों और हमले में मारे गये लोगों की आत्माओं की शांति के लिये प्रार्थनायें चढ़ायीं गयीं और उनके सम्मान में कई गण मान्य लोगों ने वक्तव्य दिये।








All the contents on this site are copyrighted ©.