2008-12-06 13:01:42

येरुसालेम में राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक अस्थिरता, पोप चिन्तित


वाटिकन सिटी, 5 दिसंबर, 2008। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने कहा है कि येरुसालेम में ईसाइयों की राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक अस्थिरता की स्थिति से वे चिन्तित हैं।

संत पापा ने उक्त बातें उस समय कहीं जब उन्होंने येरुसालेम से आये इक्वेस्ट्रियन धर्मसमाज के सदस्यों से मुलाकात की। ज्ञात हो कि ये सदस्य हरेक पाँच वर्षों में एक बार संत पापा मुलाकात करते हैं।

संत पापा ने इक्वेस्ट्रियन धर्मसमाज के सदस्यों को संबोधित करते हुए उनके कार्यों की सराहना की और कहा कि वे शांति के लिये कार्य करते रहें और वे इस बात से अवगत हैं कि येरुसालेम के ख्रीस्तीयों को कई तरह से परेशान किया गया है।

संत पापा चाहते हैं कि इस समय में मध्य पूर्वी देशों के ईसाई उनकी करीबी महसूस करें।

संत पापा ने इस अवसर पर इक्वेस्ट्रियन धर्मसमाज के सदस्यों को यह भी कहा कि वे अपनी आध्यात्मिकता के अनुसार सुसमाचार के प्रचार के लिये अपने आपको समर्पित करें और शांति, प्रेम और न्याय के लिये लगातार कार्य करते रहें।









All the contents on this site are copyrighted ©.