2008-12-04 15:00:41

वेस्टमिन्सटर के धर्माध्यक्ष ने काँगों में शांति की अपील की


लंदन, 4 दिसम्बर, 2008। वेस्टमिन्सटर के धर्माध्यक्ष ने इंगलैंड के ईसाई नेताओं से मिलकर अपील की है कि काँगों की समस्या को जल्द सुलझा लिया जाये।

ज्ञात हो कि काँगो में आंदोलनकारियों और काँगो सरकारी सेना के बीच युद्ध जारी रहने के कारण आम लोगों का जीवन तबाही के कगार पर पहुँच गया है और लाखों लोग बेघर बार हो गये हैं।

कार्डिनल कोरमैक मर्फी ओ कोन्नोर, कंटेबरी के महाधर्माध्य़क्ष रोवन विलियम्स और साल्भेशन आर्मी के अध्यक्ष बेती मतेअर ने संयुक्त रूप से यह अपील की कि शांति सेना को अऩुमति दी जाये ताकि वे इस क्षेत्र में रह रहे लोगों को सुरक्षा प्रदान कर सकें और

जरुरत की वस्तुओं को मुहैया कर सकें। ईसाई धार्मिक नेताओं ने विभिन्न कलीलिया के लोगों को इस बात के लिये धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपनी ओर से हर संभव प्रयास किया है ताकि लोगों को भूख और बीमारी से बचाया जा सके।

इस अपील में इस बात पर भी बल दिया गया है कि सरकार संयुक्त राष्ट्रसंघ की शांति सेना को बुलाये ताकि समस्या का समाधान जल्द हो सके।

इस अवसर पर धार्मिक नेताओं ऩे काँगो में शीघ्र शांति स्थापना के लिये प्रार्थऩा भी की। नाइजिरिया के पूर्व राष्ट्रपति ओलुसेगुन ओबासान्जो भी इस प्रयास में है कि सब दल वार्ता के लिये तैयार हो जायें ताकि कोई स्थायी समाधान की ओर कदम बढ़ाया जा सके।











All the contents on this site are copyrighted ©.