2008-12-04 15:02:40

उत्पीड़ित ईसाइयों के प्रति संवेदना दर्शने वाला ख्रीस्तमस कार्ड जारी


दिल्ली, 3 दिसंबर, 2008। दिल्ली के महाधर्माध्यक्ष विन्सेन्ट एम कोन्चेसाव ने उडीसा के ईसाइयों की हत्या और उत्पीड़न को दर्शने वाले एक ख्रीस्तमस कार्ड को लोगों के लिये उपलब्ध कराया।
इस कार्ड को भेजकर लोग उड़ीसा के पीड़ित लोगों को अपनी सहानुभूति दिखा पायेंगे उनके लिये प्रार्थनायें कर पायेंगे और उनके विश्वास को मजबूत कर पायेंगे।
ईसाई समुदाय ने उड़ीसा के दुःखित ईसाइयों के साथ अपनी संवेदना दिखाने के लिये उड़ीसा आक्रमण हत्या और अत्याचार के नाम पर ख्रीस्तमस कार्ड भेजने की उत्सुकता दिखाई है।
महाधर्माध्यक्ष भिन्सेन्ट ने जिस कार्ड़ को लोगों को समर्पित किया है उसमें ईसाइयों पर हो रहे आक्रमण को दिखलाया गया है।
साथ में इसमें लिखा गया है " पीस टू पीपल ऑफ गुट विल " अर्थात् भले लोगों को ईश्वर की शांति मिले। फिर कार्ड की दाहिनी ओर बालक येसु मरिया और जोसेफ का चित्र भी है।
इस कार्ड को उन सब लोगों को भेजा जायेगा जो सरकारी दफ्तरों में कार्यरत हैं विशेषकरके राजनीतिक नेताओं को और सरकारी अधिकारियों को ताकि इस प्रकार की अमानुषिक हिंसा, धर्मसतावट और उत्पीड़न की लोगों का ध्यान खींचा जा सके।
ज्ञात हो कि उड़ीसा के ईसाइयों को अब भी धमकियाँ मिल रही हैं और उसी अतिवादी संगठन ने ख्रीस्त जयंती के दिन ही बंद का आयोजन किया है जिससे ईसाई अब भी आशंकित हैं।
काथिलक बिशप्स कोनफेरेन्स ऑफ इंडिया के सचिव महाधर्माध्यक्ष स्तानिसलास फर्नान्डेस ने एक पत्र लिख कर लोगों से आग्रह किया है कि वे हाल में हुए उड़ीसा हमले और मुम्बई हमले के मद्देनज़र सावधान रहें, शांतिभाव से पर्व त्योहार का आयोजन करें और असामाजिक तत्वों और समाज को अस्थिर करने वाली ताकतों से सावधान रहें।







All the contents on this site are copyrighted ©.