2008-12-03 12:50:18

विकलांग व्यक्ति के अधिकारों सम्बन्धी संयुक्त राष्ट्र संघीय अधिनियम से वाटिकन सहमत नहीं


वाटिकन ने विकलांग व्यक्ति के अधिकारों सम्बन्धी संयुक्त राष्ट्र संघीय अधिनियम पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं इसलिये कि इसमें निहित अधिकारों में गर्भपात को भी एक अधिकार माना गया है।

अधिनियम इस वर्ष आठ मई से प्रभावी हो गया है। वाटिकन ने उसी समय इसका बहिष्कार कर दिया था जिसकी पुष्टि मंगलवार को, विकलांग व्यक्तियों को समर्पित अन्तरराष्ट्रीय दिवस की पूर्व सन्ध्या, पुनः की गई।

वाटिकन के प्रवक्ता फादर लोमबारदी ने इताली मीडिया से बातचीत में कहा कि वाटिकन विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों को मान्यता देता है किन्तु प्रजनन स्वास्थ्य के नाम पर गर्भपात को मान्यता नहीं दे सकता। काथलिक कलीसिया गर्भ के प्रथम क्षण से लेकर मृत्यु तक जीवन के सम्मान एवं उसकी सुरक्षा का पाठ सिखाती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.