2008-12-02 12:27:23

वाटिकन सिटीः नवीन तकनीकियों द्वारा प्रस्तुत ख़तरों के विरुद्ध सन्त पापा की चेतावनी


इटली के पारमा नगर से रोम आये विश्वविद्यालयीन छात्रों एवं प्राध्यापकों ने सोमवार को वाटिकन में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के दर्शन कर उनका सन्देश सुना। इस अवसर पर सन्त पापा ने छात्रों से कहा कि यद्यपि विश्वव्यापी विकास में नई तकनीकियों का योगदान महत्वपूर्ण रहा है तथापि नवीन तकनीकियों से उत्पन्न ख़तरों के प्रति भी जागरुक रहने का आवश्यकता है।

नवीन तकनीकियों से उत्पन्न दो ख़तरों के प्रति सचेत कराते हुए सन्त पापा ने कहा कि इनसे व्यक्ति में ध्यान केन्द्रित करने की क्षमता कम होने तथा आभासी या प्रतीयमान वास्तविकता में खो जाने का ख़तरा बना रहता है। सन्त पापा ने कहा कि विश्वविद्यालयों में इस प्रकार के ख़तरों के लिये कोई जगह नहीं होनी चाहिये क्योंकि विश्वविद्यालयों में व्यक्तियों के बीच तथा अनुसन्धान एवं विचार के बीच एक अच्छा सन्तुलन बना रहता है।

सन्त पापा ने कहा कि विश्वविद्यालयीन अध्ययन का उद्देश्य निःसन्देह विद्यार्थी को, केवल संकीर्ण रूप से परिभाषित वैज्ञानिक खोज के आधार पर ही नहीं अपितु बौद्धिक, नैतिक एवं नागरिक तौर पर भी परिपक्व होने के अवसर प्रदान कर, समाज के लिये तैयार करना होना चाहिये ताकि वे उन महान प्रश्नों का हल ढूँढ़ सकें जिन्होंने आज स्त्री पुरुषों के अन्तःकरणों को चुनौति दे रखी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.