2008-12-01 14:22:01

900 से ज़्यादा शहर के लोगों ने फाँसी की सजा के विरोध में


रोम, 1 दिसंबर, 2008। रोम में करीब 900 से ज़्यादा शहरों के लोगों ने फाँसी की सजा के विरोध में आयोजित समारोह में भाग लिया। इस समारोह का उद्घाटन रोम में अवस्थित कोलोसियुम में आरम्भ हुआ।
ज्ञात हो संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी मौत की सजा के विरोध में अपने स्वर उँचे किये हैं। और उसके बाद 30 नवम्बर को बुरुँडी ने भी सजा-ए-मौत को अपने देश से हटा दिया है।
और इसके तुरन्त बाद विश्व के करीब एक हज़ार शहरों ने भी इसका समर्थन किया है और आह्वान किया है कि मौत की सजा को पूरे विश्व से ही हटा दिया जाये।
ज्ञात हो कि 30 नवम्बर को पहली बार पश्चिम के देशों ने मौत की सजा को समाप्त कर देने की घोषणा की थी।
ग्रैंड दुकेदोम ऑफ तुस्कानी ने पहली बार मौत की सजा को समाप्त करन की घोषणा 30 नवम्बर सन् 1786 ईस्वी में की थी।
बुरुन्डी के अलावा उजबेगिस्तान, किरगिस्तान, रुआंडा औऱ गाबोन ने भी फाँसी की सजा का बहिष्कार कर दिया है।
जिन अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने मौत की सजा को हटाने का प्रयास किया उन्होंने बताया कि कई व्यक्तियों को जिन्हें मौत की सजा सुनायी गयी थी वे निर्दोष पाये गये हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.